रांची : मतगणना शुरू होते ही गुरुवार को लोगों की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया तेज हो गयी. नतीजों के दिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. जैसे-जैसे रुझान आते गये, वैसे-वैसे पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रियाएं चलती रहीं. कई मजाकिया चुटकुले भी तैयार हुए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहां बाहुबली कहा गया, वहीं राहुल गांधी को बेचारा. शाम होते-होते कई प्रकार के जोक्स भी वायरल होने लगे. लोग यहां तक कहने लगे कि यह मोदी का सुनामी नहीं सुना-मो है. कहीं देशभक्ति का संदेश, तो कहीं जय श्रीराम के नारा लगाते हुए संदेश चल रहे थे. कई लोगों ने तो माेदी को बाहुबली भी कहा.
Advertisement
नरेंद्र मोदी को बताया बाहुबली, राहुल को बेचारा
रांची : मतगणना शुरू होते ही गुरुवार को लोगों की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया तेज हो गयी. नतीजों के दिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. जैसे-जैसे रुझान आते गये, वैसे-वैसे पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रियाएं चलती रहीं. कई मजाकिया चुटकुले भी तैयार हुए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहां बाहुबली […]
दिन के नौ बजे के बाद से ही संदेश चलने लगे. ‘इन दिनों कुछ तो बेहतर हुई है हवा मेरे हिंदुस्तान की…आशिकी अब हुस्न से ज्यादा मुल्क से की जाने लगी है’, हाउज द जोश इंडिया, हाइली ऑरेंज सर… वहीं राहुल गांधी की तसवीर भी वायरल हुई, जिसमें वह कांग्रेस के नेताओं से कह रहे हैं मैं नानी के घर जा रहा हूं.
केजरीवाल को लेकर संदेश चला कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान- जनता मोदी से मिली हुई है. सपा की बिना सीट वाली साइकिल की तस्वीर भी वायरल हुई, जिसमें लिखा था- सभी सीट भाजपा ले जा चुकी है. ‘कांग्रेस सफा हर रोग दफा’. महागंठबंधन को लेकर संदेश चला कि बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि देश ने एक साथ 22 प्रधानमंत्री को खो दिया.
एक्जिट पोल के बारे में लिखा गया कि सबसे सटीक एग्जिट पोल तो राहुल के पास था, जो अमेठी छोड़ के वायनाड भागा था. देश की जनता सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत दे रही है- भर-भर के ले लो कांग्रेसियों. काफी साल हो गये, पर कांग्रेसियों की उम्मीद राहुल गांधी से ऐसे जुड़ी हुई है, जैसे जेठालाल की बबीता से. पारले जी बिस्कुट के रैपर में राहुल गांधी की तसवीर लगा हारले जी वायरल हो रहा है. सोनिया गांधी की रोती हुई तस्वीर भी चल रही थी. और भी तरह-तरह के संदेश वायरल हो रहे थे.
मोदी के लिए भी कई संदेश चल रहे थे. तब गंगा मइया ने बुलाया था, तो पांच वर्ष शांत रहा. अब तो केदारनाथ में धुनी रमाये हैं, तांडव करेगा तांडव. पॉलिटकल साइंस में पढ़ा था कि सारे एमपी मिल कर पीएम बनाते हैं, 2019 में एक पीएम ने सारे एमपी बनाये. सिद्धांत ही बदल कर रख दिया.आयेगा तो ढोकला ही. कन्हैया पर संदेश चल रहा था- बेगूसराय के लोगों ने इस लड़के को आज दे ही दी आजादी.
रघुवर दास का डांस करते वीडियो वायरल : मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग जश्न मनाते हुए डांस करने का वीडियो वायरल हुआ. इसी तरह सोशल साइटस में हजारों संदेश वायरल होते रहे.
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे मना जीत का जश्न
राजनीति शास्त्र में पढ़ा था की सारे एमपी मिलकर पीएम बनाते हैं …
2019 में एक पीएम ने सारे एमपी बनाये
सिद्धांत ही बदल कर रख दिया.
दिल्ली में एफएम रेडियो पर बोल रहे हैं कि कल पिज्जा ऑर्डर करो
पास्ता ऑर्डर करो या बिरयानी ऑर्डर करो
आयोग तो ढोकला ही
काफी साल हो गये…
पर… कांग्रेसियों की उम्मीद
राहुल गांधी से ऐसे जुड़ी है
जैसे जेठालाल की बबीता जी से
राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का सिर्फ एक ही उपाय बच रहा है …
क्यों ही उसका नाम ही प्रधानमंत्री रख दिया जाये
साइड प्लीज
कांग्रेस आ रही है
विपक्ष में
वो ठहरा चायवाल
और हम चाय के शौकीन
ऐसे में कैसे जाने देते
लो वो फिर आ गया
बंगाल में ममता बनर्जी बहुत आगे चल रही हैं
लगता है थोड़ी देर में बांग्लादेश में घुस जायेंगी.
देश है स्वागत के लिए तैयार
फिर से आ गया है चौकीदार
अमित शाह गुस्से में मोबाइल फोन पटकते हुए कमरे से बाहर निकले. पत्नी ने पूछा, क्या जी चुनाव तो जीत गये न फिर अब क्या हो गया? शाह बोले -अरे कुछ मत पूछो ये साहब भी न… कह रहे हैं कि 19 हुआ तो हुआ, अब 24 की तैयारी में लग जाओ. दो घड़ी भी चैन नहीं लेने देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement