रांची : सीबीएसइ ने सोमवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. बोर्ड परीक्षा में पटना रीजन (झारखंड-बिहार) के 91.86 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए है. हजारीबाग के छात्र पीयूष अग्रवाल, रांची के ही शुभम ठाकुर और शशांक कुमार 98.8 प्रतिशत अंक के साथ स्टेट टॉपर चुने गये हैं. बोर्ड परीक्षा में रांची के 10,800 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 4.40 प्रतिशत इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 92.45 और लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 है. ऐसे में इस साल भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं इस साल सभी विषय में फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में गिरावट आयी है.
अचानक जारी किया रिजल्ट : पहली बार सीबीएसइ ने बिना किसी सूचना के रिजल्ट जारी किया है. इससे पूर्व दो मई को भी बोर्ड ने अचानक दोपहर 12बजें 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. 12वीं के रिजल्ट के बाद से ही पांच मई रविवार को 10वीं के रिजल्ट जारी होने की चर्चा चल रही थी, जिसका खंडन सीबीएसइ पटना रीजन की पीआरओ रमा शर्मा ने रविवार की सुबह कर दिया.
इसके बाद सोमवार की दोपहर अचानक रिजल्ट जारी होने की सूचना दे दी गयी. और दोपहर तीन बजे 10वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया.
टॉप 10 की सूची में छह रांची के विद्यार्थी
सीबीएसइ की ओर से जारी किये गये टॉप 13 विद्यार्थियों की सूची में छह विद्यार्थी रांची से है. डीएवी गांधीनगर के छात्र शुभम ठाकुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया है. वहीं जेवीएम के छात्र शशांक तृतीय, डीपीएस रांची की स्नेहल मिश्रा पांचवें, ब्रिजफोर्ड स्कूल के गृष लोधा और प्रवीण राज चौथे और पांचवेें स्थान पर है. वहीं डीएवी बरियातू के छात्र हर्ष कुमार ने सूूची के 13वें स्थान पर अपनी जगह बनायी है.
स्टेट टॉप टेन की सूची
छात्र का नाम स्कूल का नाम अंक (%)
1. पीयूष कुमार एंजेल्स हाई स्कूल, हजारीबाग 98.8
1. शुभम ठाकुर डीएवी गांधीनगर, रांची 98.8
1. शशांक कुमार जेवीएम श्यामली, रांची 98.8
2. स्मृति राज चिन्मया विद्यालय, बोकारो 98.6
2. स्नेहल मिश्रा डीपीएस, रांची 98.6
3. अनुप्रिया बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंड्री 98.4
3. श्रुति सिन्हा हॉलीक्रॉस स्कूल, बालीडीह, बोकारो 98.4
3. कृष विश्वनाथ हॉलीक्रॉस स्कूल, बालीडीह, बोकारो 98.4
3. लक्ष्य जैन वीबी चिन्मय विद्यालय, जमशेदपुर 98.4
3. श्रुति सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल, बरकाकाना 98.4
3. गृष लाेधा ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना, रांची 98.4
3. प्रवीण राज ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना, रांची 98.4
3. हर्ष कुमार डीएवी, बरियातू, रांची 98.4
लड़कियां बराबरी के टक्कर में : झारखंड टॉपर सूची में राज्य की छात्राएं, छात्राें को बराबरी का टक्कर दे रही हैं. सूची में पांच छात्राएं और आठ छात्र हैं. वहीं इन छात्राआें ने छात्राें को विषयवार भी टक्कर दिया है. छात्राआें ने अंग्रेजी और गणित में बेहतर अंक हासिल किये है. कई ने तो गणित और विज्ञान में सौ में सौ अंक हासिल किये हैं.
सीबीएसइ ने 10वीं बोर्ड का परिणाम : 500 में 499 अंक लाकर 13 छात्र बने टॉपर
नयी दिल्ली : सीबीएसइ ने 10वीं बोर्ड का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया. 500 में से 499 अंक हासिल कर 13 विद्यार्थी पहले स्थान पर रहे, जिनमें छह लड़कियां हैं. 500 में से 498 अंक हासिल कर 25 छात्र दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 497 अंक पाकर 59 छात्र तीसरे स्थान पर रहे. परीक्षा में सफलता के मामले में लड़कियों का प्रतिशत लड़कों की तुलना में ज्यादा है. 92.45 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि 90.14 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं.
पास होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत के मामले में त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. वहां 99.85 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. पटना क्षेत्र 91.86 % के साथ सातवें नंबर पर रहा. सवा दो लाख विद्यार्थियों के 90% से अधिक और 57,256 ने 95% से अधिक अंक पाये हैं.
सबसे अच्छी बात यह है कि पांच वर्ष बाद 10 वीं के नतीजों में गिरावट का दौर थमा है. 2018 के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 4.40 प्रतिशत का सुधार आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिजल्ट जारी होने के बाद ट्वीट कर छात्र-छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे अपने उन युवा साथियों पर गर्व है, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की.आगे की यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं.
1. सिद्धांत पेंगोरिया नोएडा
2. दिव्यांश वाधवा नोएडा
3. योगेश कुमार गुप्ता जौनपुर
4. अंकुर मिश्रागाजियाबाद
5. वत्सल वार्षणेयमेरठ
6. मान्या बठिंडा
7. आर्यन झा जामनगर
8. तरुण जैन जयपुर
9. भावना एन शिवदासकेरल
10. ईशा मदान गाजियाबाद
11. दिवजोत कौर जग्गी अंबाला
12. अपूर्वा जैन गाजियाबाद
13.शिवानी लाठ नोएडा