रांची : 6 मई 2019 को 5-कोडरमा, 8-रांची, 11-खूंटी (एसटी) और 14-हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए होनेवाले चुनाव में 1,09,025 (18.4.2019 के मुताबिक) नये मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 63,801 पुरुष, 45,220 महिला औऱ 4 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इससे पूर्व 1.1.2019 को जारी मतदाता सूची में नये मतदाताओं की कुल संख्या 71,203 थी.
इस तरह लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए चलाये गये स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत नये मतदाताओं की संख्या में 37,522 का इजाफा दर्ज किया गया. इसमें नये पुरुष मतदाताओं की संख्या में 14,230 और महिला मतदाताओं की संख्या में 9096 की बढ़ोत्तरी हुई है.
रांची लोकसभा क्षेत्र में नये मतदाताओं की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
18.4.2019 के मतदाता सूची के मुताबिक, रांची लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा नये मतदाताओं की संख्या (18-19 साल के) में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. 1.1.2019 के मतदाता सूची में जहां 26956 नये मतदाताओं के नाम थे, वहीं 18.4.2019 को यह बढ़कर आंकड़ा 38710 पर पहुंच गया. इस तरह नये मतदाताओं की संख्या में 11754 की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. रांची लोकसभा क्षेत्र में 22,599 पुरुष और 16,111 महिला मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
खूंटी (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में 22,445 नये मतदाता
8-खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 18.4.2019 के मुताबिक, नये मतदाताओं की संख्या की कुल संख्या 22,445 है, जबकि 1.1.2019 को यह संख्या 14,944 थी. इस तरह नये मतदाताओं की कुल संख्या में 7501 का इजाफा हुआ है. खूंटी में नये मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 11,787, महिलाओं की संख्या 10658 है, जबकि थर्ड जेंडर के एक भी मतदाता नहीं है.
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में नये मतदाताओं की संख्या में 9511 का इजाफा
5-कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 6 मई को होनेवाले चुनाव में 24,584 नये मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इससे पहले 1.1.2019 के मतदाता सूची में नये मतदाताओं की संख्या 15073 थी. इस तरह यहां नये मतदाताओं की संख्या में 9511 की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. नये मतदाताओं में 15223 पुरुष, 9328 महिला और 3 थर्ड जेंडर के हैं.
हजारीबाग सीट के लिए 23,286 मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए होनेवाले चुनाव में 23,286 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. 18.4.2019 के मुताबिक इस लोकसभा क्षेत्र में 14,162 पुरुष, 9123 महिला और 1 थर्ड जेंडर के नये मतदाता हैं. ज्ञात हो कि 1.1.2019 को जारी मतदाता सूची में नये मतदाताओं की संख्या 14230 थी. इस तरह नये मतदाताओं की संख्या में 9056 की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है.