रांची : लाइन तालाब (चडरी तालाब) में डूबने से सोनू (18 वर्ष) की मौत हो गयी़ कोतवाली पुलिस की सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद 25 फीट गहरे पानी से युवक का शव निकाला़ कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़ कोतवाली पुलिस के अनुसार कचरा बेच कर जीवनयापन करनेवाला सोनू काली मंदिर के पास फुटपाथ पर रहता था़
बताया जाता है कि रविवार को वह दिन के 2: 30 बजे वह तालाब के पास घूम रहा था़ उसी दौरान वह नहाने के लिए तालाब में कूदा. उसके बाद नहीं निकल पाया़ उसे डूबते हुए देख लोगों ने शोर मचाया और काेतवाली पुलिस को भी सूचना दी़ इस दौरान तालाब के पास भीड़ जमा हो गयी़ सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को निकालने का प्रयास किया गया़ लेकिन जब शव नहीं निकला तो पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी़ बाद में एनडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला़