Advertisement
रांची : सेना का जवान बन दे रहे झांसा, कर रहे हैं ठगी
रांची : एटीएम कार्ड एक्सपायर होने या बैंक के खाते से अवैध निकासी का मामला पुराना होने के साथ ही लोग भी जागरूक हो गये है़ं इसलिए साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है़ अब वे सेना का जवान बन कर ठगी कर रहे है़ं क्योंकि सेना के जवानों से लोगों का भावनात्मक […]
रांची : एटीएम कार्ड एक्सपायर होने या बैंक के खाते से अवैध निकासी का मामला पुराना होने के साथ ही लोग भी जागरूक हो गये है़ं इसलिए साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है़ अब वे सेना का जवान बन कर ठगी कर रहे है़ं
क्योंकि सेना के जवानों से लोगों का भावनात्मक लगाव होता है़ इसे देखते हुए अब साइबर अपराधी इसका लाभ उठा रहे है़ं खासकर ओलेक्स पर स्कूटी या अन्य वाहन बेचने का ऑफर देकर ठगी कर रहे है़ं हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आये है़ं अप्रैल माह में आधा दर्जन से अधिक लोग ठगी का शिकार हो चुके है़ं
सेना का जवान बन कर स्कूटी का फोटो ओलेक्स पर डाल कर लोगों को झांसा में लेते हैं और उन्हें पेटीएम तथा अन्य एकाउंट में रुपये डालने को कहते हैं और शिकार बना लेते है़ं इस प्रकार से एक पुलिसकर्मी , मीडियाकर्मी सहित कई लोग ठगी के शिकार हो चुके है़ं हालांकि लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर पुलिस ने साइबर सुरक्षा के नाम से यूट्यूब पर वीडियो डाला है़ आम लोग उस वीडियो को देख कर काफी हद तक साइबर फ्रॉड से बच सकते है़ं
विज्ञापन के नाम पर ठगी
सेना का जवान बन कर ओलेक्स पर नयी स्कूटी बेचने का विज्ञापन एक व्यक्ति ने डाला़ इस झांसे में राजभवन मेें तैनात झारखंड पुलिस का एक जवान भी आ गया़ उसने स्कूटी खरीदने के एवज में 36,200 रुपये संबंधित व्यक्ति के पेटीएम एकाउंट में भेज दिया़ रुपये खाते में आते ही सेना का जवान बने उस व्यक्ति ने फोन उठाना बंद कर दिया़ बाद में पुलिसकर्मी समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. उसके बाद उसने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़
फोन पे पर ठग लिये पैसे
एक अन्य मामले में फोर्ड कंपनी की कार खरीदने के नाम पर सेना का जवान बने व्यक्ति ने वहां के कर्मचारी साकिब खान से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. जवान ने कार खरीदने की इच्छा जाहिर की थी़ उसने साकिब को कहा कि कार बुक करने के लिए फोन पे पर पैसा देगा़ कंपनी का फोन पे नहीं होने के कारण साकिब ने अपना फोन पे का नंबर सेना के जवान बने उस व्यक्ति को दे दिया़ उसके बाद चार बार में उस व्यक्ति ने साकिब के खाते से 40 हजार रुपये ठग लिये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement