हटिया/नगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत धुर्वा डैम में दोस्तों के संग नहाने के क्रम में पॉलिटेक्निक के छात्र अभिषेक विश्वकर्मा (18 वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी. वह हजारीबाग के गिद्दी का निवासी था़ वर्तमान में धुर्वा स्थित ए 2-143 क्वार्टर में किराये पर रहता था. अभिषेक रांची में रहकर दोस्तों के साथ पॉलिटेक्निक की तैयारी करने आया था.
Advertisement
डैम में अधिक दूर तक तैरने की लगी थी शर्त, छात्र डूबा
हटिया/नगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत धुर्वा डैम में दोस्तों के संग नहाने के क्रम में पॉलिटेक्निक के छात्र अभिषेक विश्वकर्मा (18 वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी. वह हजारीबाग के गिद्दी का निवासी था़ वर्तमान में धुर्वा स्थित ए 2-143 क्वार्टर में किराये पर रहता था. अभिषेक रांची में रहकर दोस्तों के साथ […]
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे अभिषेक अपने दोस्त जयदीप भोक्ता के साथ नहाने के लिए डैम गया था. दोस्तों के बीच शर्त लगी कि कौन सबसे अधिक दूरी तक डैम में तैर कर लौट सकता है़
इसी प्रतिस्पर्धा के बीच सभी मित्र नहाने के लिए डैम में उतरे. अभिषेक तैरते हुए काफी दूर तक चला गया. फिर वापस नहीं आ सका़ बताया जाता है कि अभिषेक के दोस्त धुर्वा आदर्श नगर निवासी ऋषभ राज तिर्की ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेेकिन असफल रहा़
घटना के बाद कृष्णा महतो व अंकित कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. एनडीआरएफ की टीम ने दो घंटे के प्रयास के बाद दोपहर दो बजे अभिषेक का शव निकाला़ फिर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. घटनास्थल पर नगड़ी व धुर्वा थाना की पुलिस पहुंची हुई थी.
पुलिस के अनुसार अभिषेक विश्वकर्मा, जयदीप के साथ डैम पर देर से पहुंचा था. जबकि उसके दोस्त आदर्श नगर का अंकित कुमार, चमन उर्फ कृष्णा महतो व ऋषभ पहले से डैम में नहा रहे थे. अपने साथियों को नहाते हुए देख अभिषेक भी जयदीप के साथ पानी में चला गया.
काफी देर तक सभी एक जगह पर मस्ती करते रहे. कुछ देर बाद अभिषेक व कृष्णा नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले गये. दोस्तों ने दोनों को मना भी किया था, लेकिन वे नहीं माने अौर कुछ देर बाद ही डूबने लगे. कृष्णा तो किसी प्रकार बच गया, लेकिन अभिषेक तैरते हुए दूर गहरे पानी में चला गया और डूब गया़
पिपरवार में शोक की लहर
पिपरवार. अभिषेक के पिता शत्रुध्न विश्वकर्मा अशोक परियोजना में माइनिंग सरदार के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक घर का सबसे छोटा बेटा था. घटना की सूचना मिलने के बाद शत्रुध्न विश्वकर्मा रांची पहुंचे. अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए गिद्दी कोलियरी ले जाया गया.
शत्रुध्न विश्वकर्मा बचरा में सीआइएसएफ कॉलोनी के बी टाइप 13 नंबर ब्लॉक के 11 नंबर क्वार्टर में रहते हैं. उन्हें चतरा लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को चतरा निर्वाचन आयोग में रिपोर्ट करनी थी. अभिषेक के डैम में डूबने की खबर से सीआइएसएफ कॉलोनी में शोक व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement