रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को रांची में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री 23 अप्रैल की रात आठ बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री का स्वागत स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य से किया जाएगा. पीएम का रोड शो एयरपोर्ट से ही शुरू होगा. रोड शो समाप्त कर प्रधानमंत्री राजभवन जायेंगे. प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे.
Advertisement
रांची : रांची में 23 अप्रैल काे राेड शाे करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को रांची में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री 23 अप्रैल की रात आठ बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री का स्वागत स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य से किया जाएगा. पीएम का रोड शो एयरपोर्ट से ही शुरू होगा. रोड शो समाप्त […]
24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहरदगा जायेंगे, जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार लोहरदगा में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा पहले एक बजे से होनी थी, लेकिन इसे अब बदल कर सुबह के 11 बजे तय कर दिया गया है.
लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री रांची आयेंगे और दिल्ली लौट जायेंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 27 अप्रैल को चतरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 या 26 अप्रैल को पलामू के मेदिनीनगर और चौपारण में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
24 अप्रैल काे लाेहरदगा में करेंगे सभा
रात्रि विश्राम रांची में ही करेंगे
एयरपोर्ट पर होगा स्वागत
वोट करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement