पिस्कानगड़ी : क्षेत्र के कोटा गांव निवासी मार्टिंन तिर्की ने बीती रात गांव की ही एक नाबालिग (13) से दुष्कर्म किया. पीड़िता की चाची ने इसकी लिखित सूचना नगड़ी थाना को दी. थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में बताया गया कि नौ अप्रैल की शाम लड़की घर में अकेली खाना बना रही थी और परिवारवाले सरहुल पूजा के लिए बाहर अखरा गये थे. उसी समय मार्टिन पानी मांगने के बहाने घर में घुसा और लड़की को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब परिवार वाले घर आये तो लड़की ने सारी बातें उन्हें बतायी. ज्ञात हो पीड़िता के माता-पिता नहीं हैं.