Advertisement
रांची : सेवानिवृत्ति लाभ देर से देने पर होगी कार्रवाई : सीएस
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने अफसरों को सेवानिवृत्ति का लाभ समय से देने का निर्देश दिया है. समय से पेंशन लाभ नहीं मिलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि पेंशन मामले के निष्पादन में देरी होने पर अगर कोर्ट द्वारा दंड स्वरूप ब्याज सहित भुगतान का आदेश दिया […]
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने अफसरों को सेवानिवृत्ति का लाभ समय से देने का निर्देश दिया है. समय से पेंशन लाभ नहीं मिलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि पेंशन मामले के निष्पादन में देरी होने पर अगर कोर्ट द्वारा दंड स्वरूप ब्याज सहित भुगतान का आदेश दिया जाता है, तो ब्याज के भुगतान के लिए संबंधित पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे.
साथ ही जिस पदाधिकारी की लापरवाही सामने आयेगी, उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया है कि कर्मियों की सेवानिवृत्ति के दिन ही उपार्जित अवकाश के समतुल्य राशि, भविष्य निधि तथा ग्रुप बीमा की देय राशि का भुगतान करें. पेंशन लाभ के त्वरित निष्पादन के लिए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को चार बिंदुओं पर काम करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन पेंशन के संदर्भ में पेंशन शिकायत निवारण कोषांग का गठन किया जाये. कोषांग प्रत्येक माह पेंशन संबंधी मामलों की समीक्षा और अनुश्रवण करेगा. अगर किसी मामले के निष्पादन में कठिनाई आ रही होगी, तो उस मामले को राज्य स्तरीय कोषांग योजना सह वित्त विभाग को हस्तांतरित करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement