Advertisement
रांची : संस्कार भारती का कवि सम्मेलन
रांची : भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर संस्कार भारती महानगर रांची इकाई की ओर से कवि सम्मेलन व सुगम संगीत का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में सुरिंदर कौर नीलम ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. तन्मय शर्मा ने ‘प्राण मेरे विकल क्यों हैं…’, शालिनी नायक ने ‘रश्तिा जब बाहर टूटेगा…’, माया […]
रांची : भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर संस्कार भारती महानगर रांची इकाई की ओर से कवि सम्मेलन व सुगम संगीत का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में सुरिंदर कौर नीलम ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. तन्मय शर्मा ने ‘प्राण मेरे विकल क्यों हैं…’, शालिनी नायक ने ‘रश्तिा जब बाहर टूटेगा…’, माया वर्मा ने ‘बोल कुहु कुछ तो बोल…’ की प्रस्तुति दी.
संध्या चौधरी ने ‘जीवन की आपाधापी में उम्र ही बिता डाली इसी कशमकश में…’, निर्मला सिंह ने ‘राम मैं तुझे क्षमा नहीं करूंगी…’ पेश किया. दिग्विजय सहाय ने शृंगार की रचना ‘तुम भींगे पेड़ की बाहों में…’, सत्या शर्मा कीर्ति ने ‘एक बंजर भूमि सी मैं मां होना चाहती हूं…’ की प्रस्तुति दी.
कवि सम्मेलन के बाद संगीत समारोह हुआ. इसमें चित्रकार कृष्ण बल्लभ सहाय ने बांसुरी वादन पर भोजपुरी गीत की प्रस्तुति दी. सुजाता मजूमदार, सुशील मिश्रा, सदानंद सिंह यादव ने गीत गाया. समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र, महानगर के अध्यक्ष रामानुज पाठक, मंत्री अमित सिन्हा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement