Advertisement
रांची : चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर इंटर स्टेट पुलिस की हुई बैठक
रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर गुरुवार को इंटर स्टेट पुलिस को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक जैप वन परिसर स्थित खुखरी गेस्ट हाउस के सभागार में हुई. अध्यक्षता रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर ने की. बैठक में कोलहान रेंज के डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, हजारीबाग रेंज के डीआइजी पंकज कंबोज के अलावा पश्चिम […]
रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर गुरुवार को इंटर स्टेट पुलिस को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक जैप वन परिसर स्थित खुखरी गेस्ट हाउस के सभागार में हुई.
अध्यक्षता रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर ने की. बैठक में कोलहान रेंज के डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, हजारीबाग रेंज के डीआइजी पंकज कंबोज के अलावा पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के अधिकारी शामिल थे. बैठक में शामिल अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सीमावर्ती इलाके में सक्रिय नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सीमावर्ती जिला के पुलिस अधिकारियों के बीच नक्सलियों और उग्रवादियों का डाटा भी आपस में शेयर किया गया.
सक्रिय नक्सलियों और उग्रवादियों कीगितिविधियों पर निगरानी रखने के साथ ही मामले में कार्रवाई के लिए सीमावर्ती जिला के एसपी के साथ मिल कर ज्वाइंट टास्क फोर्स तैयार करने का भी निर्णय लिया गया. रांची रेंज के डीआइजी ने बताया कि पुलिस शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर संभव प्रयास रही है. इंटर स्टेट और अंतर जिला अपराधी गिरोह और असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने का काम किया जायेगा. उनके खिलाफ भी छापेमारी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसमें एक जिला की पुलिस दूसरे को एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य को सहयोग करेगी. चुनाव के दौरान अवैध तरीके से रुपये और शराब के लाने और ले जाने पर रोक लगाने के लिए सीमावर्ती इलाके में ज्वाइंट चेक पोस्ट तैयार करने का निर्णय लिया गया है.
ज्वाइंट टास्क फोर्स को यह जिम्मेवारी दी गयी है कि वे दूसरे जिला से समन्वय और संपर्क बनाकर कार्रवाई करेंगे. बैठक में तीनों रेंज के डीआइजी के अलावा रांची और बोकारो रेंज के सीआरपीएफ के डीआइजी, रांची एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता के अलावा तीनों रेंज के एसपी के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement