रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित राजकीय स्टेट हैंगर से बुधवार दोपहर तीन बजे एक हेलीकॉप्टर ने हजारीबाग के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन, बीस मिनट के अंदर उसमें तकनीकी खराबी आ गयी.
इसके बाद पायलट ने तत्काल एटीसी से अनुमति लेकर उसकी आपात लैंडिंग करायी. इस कारण से आधे घंटे तक रनवे बाधित रहा. इस दौरान रांची आ रहे एयर इंडिया और एयर एशिया के विमानों को कोलकाता भेज दिया गया. इसके अलावा इंडिगो के विमान को भी डायवर्ट कर दिया गया.
दोपहर 3:50 बजे हेलीकॉप्टर में आयी खराबी को दूर कर रनवे को खाली कराया गया, जिसके बाद से उक्त सभी विमान लगभग सवा घंटे की देरी से रांची एयरपोर्ट पर लैंड हुए. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. विभाग के लोगों ने कहा कि उसके रोटर में खराबी आ जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो गयी थी.
