21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अप्रैल से अनमोल और एनसीडी ऐप पर ऑनलाइन आंकड़े दर्ज करेंगी एएनएम

रांची : नामकुम स्थित आइपीएच ऑडिटोरियम में राज्य के पांचों प्रमंडलों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को टेबलेट आधारित अनमोल व एनसीडी एप्लिकेशन पर काम करने का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण के बाद अब एएनएम टैब पर जांच से संबंधित आंकड़े दर्ज करेंगी और प्रखंड डाटा प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. यह काम अप्रैल […]

रांची : नामकुम स्थित आइपीएच ऑडिटोरियम में राज्य के पांचों प्रमंडलों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को टेबलेट आधारित अनमोल व एनसीडी एप्लिकेशन पर काम करने का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण के बाद अब एएनएम टैब पर जांच से संबंधित आंकड़े दर्ज करेंगी और प्रखंड डाटा प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. यह काम अप्रैल 2019 से शुरू कर दिया जायेगा.
आइपीएच ऑडिटोरियम में 25 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित इस प्रशिक्षण में कुल 412 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टैब पर अनमोल एप्लिकेशन ऑपरेट करने की जानकारी दी गयी. राज्य के पांचों प्रमंडलों से आये स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण अनमोल कार्यक्रम के परामर्शी सुब्रत राय द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में एनसीडी कोषांग प्रभारी डॉ एलआर पाठक ने कहा कि सभी जिलों की एएनएम अब अप्रैल महीने से टैब पर जांच से संबंधित आंकड़े दर्ज करेंगी. अनमोल एप्लिकेशन पर डायबिटिज, हाइपर टेंशन और तीन तरह के कैंसर की जांच से संबंधित डाटा उपलब्ध रहेगा.
उन्होंने बताया कि एएनएम सभी आंकड़े ऑनलाइन दर्ज करेंगी. वहीं अनमोल एप में योग्य दंपति से संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित आंकड़े, महिला एवं बच्चों के टीकाकरण और स्वास्थ्य से संबंधित आंकड़े ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवाशीष जाना, सुनिश और अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें