24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें : भूपेंद्र यादव

हजारीबाग में भाजपा की संकल्प सभा, भूपेंद्र यादव ने कहा हजारीबाग : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा की ओर से एक साथ आज के दिन संकल्प सभा का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की है. […]

हजारीबाग में भाजपा की संकल्प सभा, भूपेंद्र यादव ने कहा
हजारीबाग : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा की ओर से एक साथ आज के दिन संकल्प सभा का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की है.
उन्होंने भाजपा के पांच वर्ष के शासनकाल में हुए अच्छे कार्यों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व सुरक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किये हैं, पहले के किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया था. कहा कि हजारीबाग में भाजपा का जनाधार बढ़ा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर सरकार की नीतियों को वोटर तक पहुंचायें. सभी कार्यकर्ता वोटरों को बूथ तक जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित करें. श्री यादव हजारीबाग के नगर भवन में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे़ वे बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए़
उन्होंने कार्यकर्ताओं से खासकर अनुसूचित जाति, जनजाति के मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने को कहा. कहा कि भाजपा सभी वर्ग के लोगों के विकास के लिए काम कर रही है. इसके तहत देश भर में लगभग 34 करोड़ लोगों का बैंक खाता जन-धन योजना के तहत खुलवाया गया. आज ये लोग अपने बैंक खाते से आर्थिक लाभ उठा रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के 18 हजार गांवों में बिजली का कनेक्शन दिया है. इन गांवों के लोग पिछले 70 वर्षों से ढिबरी युग में जी रहे थे. किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए भाजपा ने कृषि सम्मान योजना की शुरुआत की है.
किसानों को तीन किस्तों में छह हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि यह राशि किसानों को बीज व खाद खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि किसान साहूकारों से उधार लेने से बचे. कहा कि भाजपा ने किसानों को उनके उत्पाद का समर्थन मूल्य देने का काम किया. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जायें.
सभा को संयोजक प्रदीप कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसाद ने भी संबोधित किया. संकल्प सभा में हजारीबाग व रामगढ़ जिले के भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.
भूपेंद्र यादव दिल्ली लौटे : भूपेंद्र यादव हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रांची पहुंचे और यहां मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात करने के बाद दिल्ली लौट गये.
टिकट नहीं मिलने की हवा से चचा नाराज
1942 मॉडल के चचा पार्टी से पांच बार सांसद रहे हैं. उसके पहले विधायक भी रहे हैं. लेकिन, राजनीति से चचा का अब तक मन नहीं भरा है. टिकट नहीं मिलने की हवा से चचा नाराज हो गये हैं. कई सीटों पर पार्टी को परिणाम भुगतने की धमकी खुलेआम दे रहे हैं.
होली मिलन के बहाने बैठक कर पार्टी विरोधी हवा बना रहे हैं. अपनों को भेज कर पार्टी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करा रहे हैं. वैसे, चचा को खराब तो लगेगा ही. अपना उत्तराधिकारी भी तो नहीं बना सके. कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. फिर भी क्या करें. दिल है कि मानता नहीं. दुख तो इस बात का भी है कि टिकट कटने से पहले चचा को हवा भी नहीं थी. पहले से पता होता, तो इस उम्र में पार्टी के लिए इतना जान-परान थोड़े न लगाते. खैर, चचा की आन का भी सवाल है.
पार्टी टिकट दे न दे, चुनाव तो लड़ेंगे ही. टिकट कटना फाइनल होने से पहले ही इसकी भी घोषणा कर दी है. अब तो समय ही बतायेगा कि चुनाव चचा जीतते थे या फिर पार्टी जीतती थी. वैसे, चचा के बागी तेवर से विपक्षियों को भी फायदा हो, तो उनको संतोष ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें