Advertisement
रांची : 159 शिकायतें आयीं, 156 का किया गया निष्पादन
रांची : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की शिकायत करने के लिए जारी किये गये मोबाइप ऐप सी-विजिल पर 23 मार्च से अब तक 159 शिकायतें दर्ज की गयी थीं. इनमें से 156 का निष्पादन कर दिया गया है. इनमें से 44 मामलों को सही पाया गया. राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी […]
रांची : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की शिकायत करने के लिए जारी किये गये मोबाइप ऐप सी-विजिल पर 23 मार्च से अब तक 159 शिकायतें दर्ज की गयी थीं. इनमें से 156 का निष्पादन कर दिया गया है.
इनमें से 44 मामलों को सही पाया गया. राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार चौबे ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सी-विजिल एेप पर किसी प्रत्याशी या राजनीतिक दलों के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकता है.
ऐप पर संबंधित एक फोटो या अधिकतम दो मिनट का वीडियो भी अपलोड किया जा सकता है. शिकायतों पर 100 मिनट के अंदर संज्ञान लेते हुए निपटारा किया जाता है. श्री चौबे ने बताया कि जानकारी के अभाव में बहुत लोग सी-विजिल पर मतदाता सूची, फोटो पहचान पत्र और मतदान केंद्र आदि से संबंधित शिकायत भी डाल रहे हैं.
सी-विजिल ऐप पर आयी जिलावार शिकायतों की संख्या
जिला शिकायतें
बोकारो 4
चतरा 00
देवघर 10
धनबाद 08
दुमका 10
पू सिंहभूम 17
गढ़वा 00
गिरिडीह 06
गोड्डा 06
गुमला 06
हजारीबाग 12
जामताड़ा 01
खूंटी 03
कोडरमा 02
लातेहार 06
लोहरदगा 02
पाकुड़ 06
पलामू 11
रामगढ़ 00
रांची 45
साहेबगंज 00
सरायकेला-खरसावां 02
सिमडेगा 01
प सिंहभूम 01
कुल 159
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement