14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर 22 थाना क्षेत्र में बने 32 चेकिंग प्वाइंट

एसएसपी ने आदेश जारी कर चेकिंग व कार्रवाई का दिया निर्देश रांची : रांची जिला में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके. विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और उनके आवागमन पर रोक लगाने के लिए एसएसपी ने योजना तैयार की है. योजना के तहत राजधानी और […]

एसएसपी ने आदेश जारी कर चेकिंग व कार्रवाई का दिया निर्देश
रांची : रांची जिला में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके. विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और उनके आवागमन पर रोक लगाने के लिए एसएसपी ने योजना तैयार की है.
योजना के तहत राजधानी और आस-पास के 22 थाना क्षेत्रों में 32 चेक प्वाइंट तैयार किये गये हैं. एक-एक चेकपोस्ट पर संबंधित थाना से एक पुलिस पदाधिकारी और एक-चार का बल वायरलेस सेट के साथ तैनाती का आदेश एसएसपी ने जारी कर दिया है.
चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी ने निर्देश दिया है कि वे क्षेत्र में अभियान चलाकर असामाजिक तत्व के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. विभिन्न मामलों में वांक्षित लोगों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करेंगे. विशेष कर नक्सली, अपराधी और एेसे लोग जो एक राज्य में अपराध कर दूसरे राज्य के सीमावर्ती इलाके में शरण लेते हैं.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार चेकिंग का स्थान इस प्रकार निर्धारित किया गया ताकि दूसरे जिलों से आनेवाले अपराधियों की जांच की जा सके और वायरलेस सेट इसलिए दिया गया है ताकि एक चेकिंग से अगर कोई भाग रहा है, तो इसकी सूचना दूसरे चेकिंग प्वाइंट को देकर उसे गिरफ्तार किया जा सके.
थाना/ ओपी चेकिंग प्वाइंट का स्थान
ओरमांझी ब्लॉक के समीप कुजू जाने वाला रास्ता और सिकिदिरी जाने वाला रास्ता
नामकुम तुपुदाना रोड, नामकुम थाना के समीप
टाटीसिलवे टाटीसिलवे थाना के समीप
चुटिया महादेव मंडा लोअर चुटिया
जगन्नाथपुर तिरिल मोड़
बरियातू बोड़ेया
सदर खेलगांव, जुमार पुल और बड़गाई रोड पर
गोंदा चांदनी चौक
पंडरा आइटीआइ बस स्टैंड, पंडरा ओपी
पुंदाग कटहल मोड़, पड़ोसन होटल
धुर्वा कर्रा रोड
तुपुदाना तुपुदाना चौक के आगे नामकुम रोड में
डोरंडा घाघरा पुल के पास
बुंडू ब्लॉक मोड़ के पास, बारूहातू और ताउ मोड़
तमाड़ थाना के समीप, नटराज पेट्रोल पंप के सामने
साेनाहातू थाना के समीप
सिल्ली सिल्ली लोअर पीढ़ी के समीप
खलारी थाना पिपरवार डकरा मोड़ दामोदर पुल के पास
चान्हो बिजूपाड़ा चौक के पास
मांडर सोसाई आश्रम के पास, ब्लॉक मोड़ के पास
बेड़ो थाना पूजा होटल के समीप
सिकिदिरी सिकिदिरी थाना के समीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें