रांची : आइटीआइ सब स्टेशन से मंगलवार को 5:50 घंटे तक बिजली गुल थी. इससे इटकी रोड, पंडरा बाजार समिति, पंचशील नगर, कटहल मोड़, हेसल तालाब, साईं विहार कॉलोनी, मधुकम सहित अन्य इलाके प्रभावित रहे. विभाग की अोर से बताया गया कि इस दौरान लाइन की मरम्मत समेत अन्य कार्य किये जा रहे थे. वहीं, इलाके के उपभोक्ताअों की शिकायत थी कि विभाग ने पावर कट की कोई पूर्व सूचना नहीं दी थी.
उधर, एयरपोर्ट सब स्टेशन के पीएचइडी फीडर से दिन में कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली बंद हुई थी. इधर, हरमू सब स्टेशन में 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफारमर लगाया गया है. होली से पहले इस पर लोड दे दिया जायेगा, जिससे टेलिफोन एक्सचेंज व अोल्ड हरमू फीडर के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. वहीं, हरमू सब स्टेशन की क्षमता बढ़कर 45 मेगावाट कर दी जायेगी. फिलहाल, यहां की क्षमता 35 मेगावाट है.
राज्य में 257 मेगावाट बिजली का उत्पादन : राज्य में मंगलवार को 257 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. तेनुघाट की यूनिट नंबर-2 से 191 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. वहीं सीपीपी से 14 मेगावाट और इनलैंड पावर से 52 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. इसके अलावा सेंट्रल सेक्टर सहित अन्य जगहों से बिजली लेकर सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.