रांची: पंडरा स्थित थोक मंडी में इन दिनों प्याज के भाव में कुछ गिरावट आयी है. यह गिरावट माल के अधिक आवक के कारण आयी है. बड़ी मंडियों में इन दिनों प्याज की आवक बढ़ी है. उम्मीद की जा रही है कि प्याज की कीमत अभी और घटेगी.
पंडरा में बढ़िया सुपर प्याज 21 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. वहीं बड़ा प्याज 18 से 20 रुपये, मीडियम प्याज 15 से 16 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. हाल के दिनों में भाव में दो रुपये किलो तक की गिरावट आयी है. रांची मंडी में प्याज नासिक व पलामू से आ रहा है.
आलू सादा 13 से साढ़े तरह व लाल आलू बढ़िया 17 से साढ़े सतरह रुपये किलो उपलब्ध है. खुदरा बाजार में बड़ा सुपर प्याज 25 से 26, बड़ा प्याज 20 से 22 और मध्यम दज्रे का प्याज 16 से 18 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. आलू सादा 16 से 18, लाल 20 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. आलू के भाव में थोक में 50 पैसे से लेकर एक रुपये तक की गिरावट आयी है.