जानकारी के मुताबिक श्री महतो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे थे. वहां अमित शाह के साथ सुदेश महताे की लंबी बातचीत हुई, जिसमें तालमेल पर सहमति बनी. हालांकि आजसू की ओर से दाे सीटाें (हजारीबाग आैर गिरिडीह) की मांग की जा रही थी. पर भाजपा फिलहाल एक सीट पर राजी है़ अब भाजपा राज्य की 13 लाेकसभा सीटाें पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.
गिरिडीह भाजपा की परंपरागत सीट है. इस बार बाघमारा के विधायक ढुल्लू महताे इस सीट से अपनी दावेदारी चाह रहे थे. ढुल्लू महताे आैर सांसद रवींद्र पांडेय कई बार इस सीट काे लेकर आमने-सामने भी हाे चुके हैं.