Advertisement
नामकुम : पुष्प वर्षा कर हुआ बारातियों का स्वागत
प्रखंडों में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शिव बारात, भूत-पिशाच बने बाराती नामकुम : शिव बारात आयोजन समिति ने शिव बारात निकाली. विकास विद्यालय पेरतोल से निकली बारात से पूर्व पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. बारात में ब्रह्माजी, नंदी, ऋषि-मुनि व भूत-पिशाच का रूप धरे युवक आकर्षण का केंद्र थे. तासा […]
प्रखंडों में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शिव बारात, भूत-पिशाच बने बाराती
नामकुम : शिव बारात आयोजन समिति ने शिव बारात निकाली. विकास विद्यालय पेरतोल से निकली बारात से पूर्व पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी.
बारात में ब्रह्माजी, नंदी, ऋषि-मुनि व भूत-पिशाच का रूप धरे युवक आकर्षण का केंद्र थे. तासा पर बाराती नाचते चल रहे थे. कई स्थानों पर बारात का स्वागत भी किया गया. सूर्य मंदिर में बारातियों को खीर परोसा गया. वहीं शिव मंदिर आदर्श नगर में पुष्प वर्षा से बारातियों का स्वागत हुआ. बारात टाटीसिलवे स्थित इइएफ मैदान के शिवराम मंदिर गयी. यहां आयोजन समिति द्वारा एक जोड़े का विवाह भी कराया गया.
उसे उपहार दिये गये. बारात में सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, डॉ जीतू चरण राम, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, शशिभूषण भगत, शंकर प्रसाद, जलेश्वर महतो, राजमी पांडेय, श्रीदाम सिंह, राजेंद्र प्रमाणिक, रासेश्वरनाथ मिश्र, मंगल गुप्ता, ब्रजेश सिंह, रवींद्र तिवारी, धनेश्वर महतो, आशुतोष द्विवेदी, सुमित महतो, सुरेंद्र ठाकुर, गोविंद महतो आदि शामिल थे. इधर महाशिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में भीड़ दिखी. राजाउलातु स्थित शिवलोक धाम मारासिल्ली पहाड़ पर भारी भीड़ देखने को मिली. यहां विधायक रामकुमार पाहन भी पूजा के लिए पहुंचे. यहां सुविधाओं के बारे में जाना. मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, दयानंद राय, अनिरुद्ध पांडेय मौजूद थे.
लापुंग. ककरिया में शिव बारात निकाली गयी. बारात ककरिया शिव मंदिर मठ से मंडा टाड़ पहुंची. इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा. इसके बाद भगवान शिव व पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया. मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया.
रात्रि में जागरण का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेंद्र वर्मा, शिवनारायण वर्मा, प्रकाश गुप्ता, विनीत कुमार, प्रवीण कुमार, प्रेमजीत कुमार, मनोज सिंह, गंगाधर साहू आदि का योगदान रहा.
बेड़ो. महादानी मंदिर में अहले सुबह से ही भीड़ रही. महादानी सत्संग समिति ने अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया. संध्या में गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव की बारात निकाली गयी. इस दौरान महिलाओं ने जगह-जगह बारात का स्वागत किया. इसके बाद शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया. इसके बाद भंडारा किया गया.
मेसरा. बांध गाड़ी में शिव बारात निकाली गयी. बारात न्यू नगर शिव मंदिर से निकलकर बांधगाड़ी हनुमान मंदिर, खेलगांव चौक होते हुए दीपाटोली शिव मंदिर से पुन: न्यू नगर लौट गयी.
इस बारात में सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, जितेंद्र सिंह पटेल, जैलेंद्र कुमार, उमेश राय, दिलीप स्वर्णकार, चंदन कुमार ठाकुर, उषा देवी, प्रिया सिंह, अनिता देवी आदि शामिल थे. बारात में शामिल लोग नाचते-झूमते चल रहे थे. इधर केदल शिव मंदिर से भी शिव बारात निकाली गयी. जो बीआइटी चौक होते हुए पुन: केदल शिव मंदिर लौटी. वहीं नेवरी व डुमरदगा शिव मंदिर में 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement