8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : किस ओर बैठेंगे भाजपा के शत्रु, जल्द ही उठेगा पर्दा

रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को फिल्म अभिनेता व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुलाकात की. वह करीब 12:30 बजे पेईंग वार्ड पहुंचे थे. उनके साथ पीबी जोसेकुट्टी भी थे. रिम्स पहुंचने के बाद मीडिया ने उनसे आगे की रणनीति के बारे में पूछा […]

रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को फिल्म अभिनेता व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुलाकात की. वह करीब 12:30 बजे पेईंग वार्ड पहुंचे थे. उनके साथ पीबी जोसेकुट्टी भी थे.
रिम्स पहुंचने के बाद मीडिया ने उनसे आगे की रणनीति के बारे में पूछा ताे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अापलोग बहुत जल्दी में लग रहे हैं. वह लालू प्रसाद का हालचाल जानने आये हैं. मिलने के बाद आते हैं, तो बतायेंगे. करीब एक घंटा रहने के बाद वह निकले और मीडिया से कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा किस ओर बैठेंगे, जल्द ही इस पर से पर्दा उठ जायेगा. समय आने पर सबकुछ साफ हो जायेगा. लालू प्रसाद पारिवारिक मित्र हैं. यूं कहिये कि मैं लालू प्रसाद के परिवार का मुखिया हूं.
तेजस्वी के बारे में कहा कि वह, एक परिपक्व नेता हैं. बिहार में उनकी बेहतर छवि है. यह कहते हुए मुझे तनिक भी संकोच नहीं है कि तेजस्वी यादव बिहार का भविष्य हैं. मेरे राजनीतिक जीवन में आज तक कोई दाग नहीं लगा है. मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे पार्टी की आन, बान, शान में कमी आयी हो. उन्होंने कहा कि देश का हर इंसान देश हित व जवानों के साथ है. देश से बढ़ कर कुछ नहीं है. मैं कई बार पाकिस्तान गया हूं, लेकिन वर्तमान समय में देश से बढ़ कर कुछ नहीं है.
रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद से की मुलाकात, तेजस्वी के बारे में कहा वह बिहार के भविष्य
10 मिनट धूप में खड़े रहे, जांच के बाद मिली अनुमति
शत्रुघ्न सिन्हा को सुरक्षा जांच के हिसाब से करीब 10 मिनट तक धूप में खड़ा रहना पड़ा. जेल से मिली सूची से पहले सुरक्षाकर्मियों ने मिलान किया.
इसके बाद मिलनेवालों के लिये बनाये गये रजिस्ट्रर पर शत्रुघ्न से हस्ताक्षर कराया गया. इसके बाद उनको जानेे की अनुमति मिली. वहीं उनके साथ आये दो लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने पेईंग वार्ड के ग्राउंड फ्लोर में लगी कुर्सी पर बैठने से रोक दिया. सुरक्षा का हवाला देते हुए बाहर में लगी कुर्सी पर दोनाें को बैठा गया.
राहुल गांधी अच्छे नेता हैं, हाल ही में तीन राज्यों में हुए चुनाव में उनकी पार्टी की हुई जीत इसी का परिणाम है
राहुल गांधी की सभा के बारे में उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी की सभा चल रही है. वह कांग्रेस के बेहतर नेता हैं. पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद तीन राज्यों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यह उनकी योग्यता काे साबित करता है. जीतन राम मांझी के बारे में कहा कि मांझी जी एक परिपक्व नेता हैं. वह ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे, जिससे महागठबंधन को कोई नुकसान हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें