Advertisement
रांची : द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धाओं को किया गया सम्मानित
मिलिट्री कैंप में भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों के लिए मेला व चिकित्सा कैंप का आयोजन रांची : भारतीय सेना की कोकरेल डिवीजन द्वारा दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन के हेलीपैड मैदान में रविवार को रैली सह मेला और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया़ रांची, गुमला, दुमका, हजारीबाग, खूंटी,चाईबासा व जमशेदपुर के भूतपूर्व सैनिकों व वीर […]
मिलिट्री कैंप में भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों के लिए मेला व चिकित्सा कैंप का आयोजन
रांची : भारतीय सेना की कोकरेल डिवीजन द्वारा दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन के हेलीपैड मैदान में रविवार को रैली सह मेला और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया़ रांची, गुमला, दुमका, हजारीबाग, खूंटी,चाईबासा व जमशेदपुर के भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों के लिए यह आयोजन हुआ.
इसमें द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धा, वीर नारियों व अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ सम्मानित किया गया़ रैली में 2000 से अधिक पूर्व सैनिक व वीर नारियों व उनके बच्चों ने भाग लिया़ रैली का आयोजन राज्य प्रशासन व विभिन्न जिला सैनिक केंद्रों के सहयोग से किया गया़ रैली का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण तथा एक ही स्थान पर उनकी सभी समस्यायों का समाधान कर सुविधाएं मुहैया करवाना था़ कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण (सेवानिवृत एडीसी, डिप्टी जीओसी कोकरेल डिवीजन) तथा जिला कलेक्टर रांची ने द्वितीय विश्व युद्ध के सात योद्धा, 15 वीर नारी एवं सात अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया़
सेना के 15 रिकॉर्ड ऑफिस ने पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधी समास्याओं के हल के लिए शिविर लगाया. इसके अलावा विभिन्न सरकारी और सैनिक संस्थाओं जैसे इसीएचएच, सैनिक कल्याण निदेशालय, जनसंवाद, भूमि विभाग, पीएनबी व एसबीआइ बैंक आदि ने भी उपस्थिति दर्ज करायी़ चिकित्सा शिविर में हर प्रकार के चिकित्सक मौजूद थे. कार्यक्रम में भोजन और कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी थी़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.
स्टेशन व बस स्टैंड पर भेजे गये थे वाहन
रांची जिला के बाहर से आनेवाले वीर नारियों व भूतपूर्व सैनिकों के लिए सेना के आग्रह पर जिला प्रशासन ने बस स्टैंड व रांची स्टेशन पर बसों की व्यवस्था की थी़ वीर नारियों व भूतपूर्व सैनिकों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में परेशानी न हो़, इसलिए ऐसी व्यवस्था की गयी. रैली में उनके लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement