19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये

रांची : मैट्रिक व इंटर की परीक्षाशुक्रवार को शांतिपूर्वक हुई. आन्नदा कॉलेज हजारीबाग में इंटरमीडिएट में एक परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़ा गया. परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा में आदर्श कॉलेज राजधनवार से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. रांची में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा […]

रांची : मैट्रिक व इंटर की परीक्षाशुक्रवार को शांतिपूर्वक हुई. आन्नदा कॉलेज हजारीबाग में इंटरमीडिएट में एक परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़ा गया. परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा में आदर्श कॉलेज राजधनवार से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.

रांची में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने ओरमांझी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हो रही थी. रांची में शुक्रवार को 45 केंद्रों पर इंटर साइंस के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा में कुल 11463 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जिनमें से 11324 परीक्षार्थी शामिल हुए.

कॉमर्स संकाय के 5565 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें से 5503 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. मैट्रिक की परीक्षा 16 केंद्रों पर हुई. 966 परीक्षार्थियों में से 956 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

इंटर कला व विज्ञान के अंग्रेजी विषय का एक प्रश्न समान : गुरुवार को इंटर के कला संकाय के अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई थी. इसका एक प्रश्न शुक्रवार को हुई विज्ञान संकाय के अंग्रेजी की परीक्षा में पूछा गया. सीमापुरी में जीवकोपार्जन के लिए कूड़ा-कचरा ही चुनना होगा, इसकी व्याख्या करें. यह प्रश्न दस अंक था. दोनों संकाय की परीक्षा में यही प्रश्न पूछा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें