रांची : मेडिका में शुक्रवार को स्वाइन फ्लू के दो नये मरीजों पुष्टि हुई है. दोनों मरीज महिला है, जिसमें से एक हजारीबाग की है, जबकि दूसरी रांची के मोरहाबादी की रहने वाली है. मेडिका में हुई जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद दोनों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. इसमें से एक महिला की स्थिति गंभीर है. उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है.
इधर, मेडिका में भर्ती नामकुम की वृद्धा का कोलकाता भेजा गया सैंपल निगेटिव आया है. रिम्स के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग ने कोलकाता से आयी जांच रिपोर्ट की जानकारी मेडिका अस्पताल प्रबंधन को दे दी है.
मेडिका की डॉ पूजा सहाय ने बताया कि हमारी जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी. हमारे यहां जांच की प्रक्रिया व कोलकाता की जांच की प्रक्रिया अलग-अलग है. इलाज कर रहे डॉ अत्री गंगोपाध्याय ने बताया कि मरीज का सैंपल 48 घंटे बाद कोलकाता भेजा गया था, तब तक मरीज को दवा की खुराक दी जा चुकी थी. रिपोर्ट निगेटिव आने का यह भी एक पहलू हो सकता है.