Advertisement
रांची : पुलिस पर हमला मामले में गवाही देने नहीं आ रहे पुलिस पदाधिकारी
रांची : सरकारी हथियार लूटने और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने से संबंधित एक मामले में पुलिस पदाधिकारी गवाही देने नहीं आ रहे हैं. प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत ने अब गवाही के लिए अंतिम मौका देते हुए छह मार्च की तिथि निर्धारित की है. पूर्व में इस संबंध में कोर्ट ने डीजीपी […]
रांची : सरकारी हथियार लूटने और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने से संबंधित एक मामले में पुलिस पदाधिकारी गवाही देने नहीं आ रहे हैं. प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत ने अब गवाही के लिए अंतिम मौका देते हुए छह मार्च की तिथि निर्धारित की है.
पूर्व में इस संबंध में कोर्ट ने डीजीपी और सीआइडी के एसपी को कई बार पत्र लिखकर गवाहों को भेजने कहा था. अहमद मोहम्मद, सुरेंद्र राम शकील, अहद खान, विनय कुमार और कैलाश नाथ सिंह गवाही देने नहीं आ रहे हैं.
गौरतलब है कि 25 अक्तूबर 2009 को पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ था.घटना के दिन पटना के कोतवाली सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र राम चोरी हुई टवेरा गाड़ी की बरामदगी के लिए रांची पुलिस के साथ इरबा ग्राम पहुंचे थे. वहां मौजूद मो शाहिद अौर मोहम्मद नौशाद ने ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement