रांची : झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. कार और बाइक की टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गये. कार को भी भारी नुकसान पहुंचा है. दुर्घटना में कम से कम चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना एयरपोर्ट रोड पर हुई. घायलों में तीन लोग कार में सवार थे, जबकि चौथा बाइक चालक है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गलत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल की स्पीड बहुत ज्यादा थी. कार एयरपोर्ट में दाखिल हो रही थी, तभी बाइक ने कार में टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : मातृभाषा के लिए बांग्ला भाषियों ने पाकिस्तान से यूनेस्को तक किया संघर्ष
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दुर्घटना के बारे में सूचित किया. सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस वहां पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.