17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में आयुष्मान भारत के लाभुकों से करेंगे बात

पांच सौ बेड के चार अस्पतालो का आज शिलान्यास रांची-पटना वाया हजारीबाग एक्सप्रेस ट्रेन का बरौनी से होगा अॉनलाइन उद्घाटन रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को दिन के 2:30 बजे से 3:30 बजे तक हजारीबाग में रहेंगे. वहीं, 4.20 बजे से रांची में रहेंगे. मुख्य कार्यक्रम हजारीबाग के गांधी मैदान में होगा. यहां […]

पांच सौ बेड के चार अस्पतालो का आज शिलान्यास
रांची-पटना वाया हजारीबाग एक्सप्रेस ट्रेन का बरौनी से होगा अॉनलाइन उद्घाटन
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को दिन के 2:30 बजे से 3:30 बजे तक हजारीबाग में रहेंगे. वहीं, 4.20 बजे से रांची में रहेंगे. मुख्य कार्यक्रम हजारीबाग के गांधी मैदान में होगा. यहां से वे हजारीबाग, दुमका और पलामू में मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा यहीं से एक दर्जन से अधिक योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री 500 बेड के चार अस्पताल (हजारीबाग, दुमका, पलामू और जमशेदपुर) की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री पीटीजी समुदाय (आदिम जनजातीय समुदाय) के लिए 2718 पाइप लाइन वाटर सप्लाई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
इस अवसर पर ई-नाम के तहत किसानों को मोबाइल फोन क्रय करने हेतु सीधे उनके खाते में राशि भेजे जाने की भी शुरुआत होगी. पीएम गिफ्ट मिल्क स्कीम के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गिफ्ट मिल्क के वितरण की शुरुआत करेंगे.
आयुष्मान भारत योजना के छह सौ लाभुक होंगे शामिल
रांची में आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजन के करीब छह सौ लाभुकों को बुलाया गया है. इनमें से करीब 30 लाभुकों से पीएम सीधे वार्ता करेंगे. पीएम यहां करीब 4.20 बजे पहुंचेंगे. लगभग आधे घंटे तक लाभुकों से बात करेंगे. इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर रांची एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में एक पंडाल बनाया गया है.
जहां केवल आयुष्मान भारत के लाभुकों को ही प्रवेश की अनुमति है. मीडिया को भी इससे बाहर रखा गया है. हजारीबाग से ही ऑनलाइन उदघाटन : प्रधानमंत्री हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. कॉलेज का भवन बनकर तैयार हो गया है. यहां प्रशासनिक भवन से लेकर गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल भी है.
सरकार इसी सत्र में पलामू, हजारीबाग और दुमका मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने जा रही है. हजारीबाग में 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज बना है. वहीं 500 बेड के अस्पताल का भी शिलान्यास किया जायेगा. पलामू में भी 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार है. यह काॅलेज मेदिनीनगर नगर निगम के परिधि में आनेवाले पोखराहा खुर्द में बना है. यहीं पर 500 बेड का अस्पताल का शिलान्यास भी पीएम द्वारा अॉनलाइन किया जायेगा.
दुमका में भी भवन बनकर तैयार : दुमका में मेडिकल कॉलेज के मुख्य भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. मेडिकल कॉलेज में कई उपस्कर भी लाये जा चुके हैं. इस भवन के सामने गार्डन को भी विकसित किया गया है.खाली जगहों पर पीसीसी ढलाई की गयी है. 500 बेड के अस्पताल के निर्माण की तैयारी भी शुरू हो गयी है.
जमशेदपुर में तैयारी पूरी : जमशेदपुर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लिए 500 बेड के अस्पताल का निर्माण होगा. पीएम हजारीबाग से अॉनलाइन शिलान्यास करेंगे. जमशेदपुर प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
रांची एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में बना पंडाल
पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी
रांची : प्रधानमंत्री के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आगमन और कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल के आस-पास बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा सुरक्षा में एसपी रैंक से लेकर डीएसपी और अन्य पुलिस अफसरों को लगाया गया है. सुरक्षा- व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद सीनियर आइपीएस अधिकारी कर रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान पुलिस की स्पेशल टीम आस-पास के इलाके में गश्ती पर रहेगी. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शनिवार को एयरपोर्ट से हरमू बाइपास में कारकेड का रिहर्सल भी किया गया. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से शनिवार की रात विभिन्न होटलों की तलाशी ली गयी. रांची में दोपहर बाद नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है.
यानी दिन के तीन बजे से छह बजे तक कोई विमान नहीं उड़ेगा. उधर हजारीबाग के गांधी मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है. प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर पीटीसी मैदान पर बनाये गये हेलीपैड पर 2.20 बजे उतरेगा. यहां से 19 वाहनों के सुरक्षा काफिले के साथ प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से गांधी मैदान में बने सभा स्थल पर पहुंचेंगे.
60 सदस्यीय एसपीजी की टीम प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात होगी. पूरे सभा स्थल में 42 मजिस्ट्रेट, 420 पदाधिकारी सात सेक्टर में 42 ब्लॉक और 21 जोन की सुरक्षा व्यवस्था का संचालन करेंगे. सभा स्थल के चारों ओर चार वाॅच टावर बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें