रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों के साथ परिचर्चा करेंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, रामगढ़ एवं रांची जिले के सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि रांची स्थित सभा स्थल पर 17 फरवरी को दिन के 11 बजे तक इन लाभकों को लाना सुनिश्चित करेंगे. ऐसे करीब 400 लाभुक होंगे.
- आयुष्मान भारत योजना के 30 लाभुकों के साथ 17 फरवरी को परिचर्चा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- स्वास्थ्य सचिव ने सिविल सर्जनों को दिया निर्देश, 16 फरवरी को आइपीएच हॉस्टल में पहुंचेंगे लाभुक
लाभुकों को रांची लाने एवं वापस ले जाने के लिए उनके साथ एक चिकित्सक को अपने जिले के लिए नोडल पदाधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही एक एंबुलेंस, एएनएम एवं पारामेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सचिव ने इन लाभुकों में से 30 वैसे लाभुक, जिन्हें विशेष पैकेज के तहत इलाज की सुविधा मिली है, उनका चयन करने का निर्देश दिया है. ऐसे लाभुकों को 16 फरवरी को ही आइपीएच नामकुम के हॉस्टल में लाने का निर्देश दिया गया है.