रांची : रांची विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीनेट के छह सदस्यों के लिए चुनाव शनिवार को होगा. दो सीट के लिए चुनाव विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित मानविकी संकाय के नये भवन में व चार सीट के लिए चुनाव संबंधित कॉलेजों में होगा. चुनाव काे लेकर आवश्यक सामग्री शुक्रवार को संबंधित कॉलेजों को उपलब्ध करा दी गयी.
चुनाव 11 बजे से दो बजे तक होगा. चुनाव में मतदाता के लिए मान्य पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. मतगणना 17 फरवरी को होगी. इसी प्रकार संबद्ध व अल्पसंख्यक कॉलेजों में शिक्षक प्रतिनिधि के लिए चुनाव 18 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना व परिणाम की घोषणा 19 फरवरी को की जायेगी. विश्वविद्यालय में 11 नये सीनेट सदस्यों का चुनाव होना है, जिनमें चार सदस्य का निर्विरोध चयन तय है.
सीनेट सदस्यों के हो रहे चुनाव में सबसे अधिक वोटर अंगीभूत कॉलेज व विवि कर्मचारियों की इकाई के लिए है. अंगीभूत कॉलेज व विवि शिक्षकेतर कर्मियों की इकाई से सीनेट सदस्य के चयन के लिए 684 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. एसएस मेमोरियल कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, केसीबी कॉलेज बेड़ो एवं स्नातकोत्तर मानविकी व सामाजिक विज्ञान संकाय से सीनेट सदस्य का निर्विरोध चयन तय है. इन चारों इकाई से एक-एक प्रत्याशी हैं. चुनाव को लेकर रांची विश्वविद्यालय द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्ति किया गया है.