17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मार्च में शुरू हो जायेगा रांची विवि का रेडियो खांची

रांची : रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो खांची के लिए राज्य सरकार ने राशि विवि को उपलब्ध करा दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विवि को 76 लाख रुपये दिये गये हैं. राशि मिलने के साथ ही रेडियो शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. अब मशीन क्रय की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जायेगी. […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो खांची के लिए राज्य सरकार ने राशि विवि को उपलब्ध करा दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विवि को 76 लाख रुपये दिये गये हैं. राशि मिलने के साथ ही रेडियो शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. अब मशीन क्रय की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जायेगी.
रेडियो का स्टूडियो रांची विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस भवन स्थित रसायन विभाग में बनाया जा रहा है. स्टूडियो बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
दूर संचार विभाग द्वारा रेडियो को लेकर फ्रिक्वेंसी पहले ही आवंटित कर दी गयी है. विभाग द्वारा 90.4 मेगा हर्ट्ज रेडियो खांची को एलॉट किया गया है. साइट लोकेशन के साथ टावर, लैाैंगीट्यूट और लैटीट्यूट का भी क्लियरेंस कम्युनिटी रेडियो को मिल गया है.
विश्वविद्यालय अब प्रसारण संबंधित मशीन का क्रय कर सकता है. रांची विवि के रेडियो की शुरुआत वर्ष 2012-13 में की गयी थी. फंड मिलने के बाद इसे शुरू करने की पूरी तैयारी हो चुकी थी.
सारी तैयारियों के बाद इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया. इसके बाद वर्तमान कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे ने इस प्रोजेक्ट को दुबारा शुरू किया और इसे शुरू करने को लेकर तेजी से काम कराया. इसका नतीजा है कि ये अब ऑन एयर होने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें