Advertisement
रांची : बाबूलाल ने किया सरेंडर, बेल बांड भरा
रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनुज कुमार की अदालत में सरेंडर किया. उन्होंने अदालत में दस-दस हजार के दो निजी मुचलके भरे. गौरतलब है कि एक मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका ऊपरी अदालत से स्वीकृत हो गयी थी. अदालत ने उन्हें सरेंडर कर बेल बांड भरने का निर्देश […]
रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनुज कुमार की अदालत में सरेंडर किया. उन्होंने अदालत में दस-दस हजार के दो निजी मुचलके भरे. गौरतलब है कि एक मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका ऊपरी अदालत से स्वीकृत हो गयी थी.
अदालत ने उन्हें सरेंडर कर बेल बांड भरने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में विधानसभा घेराव के दौरान झाविमो द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान सैटेलाइट चौक के पास पार्टी कार्यकर्ताअों अौर पुलिस के बीच झड़प हुई थी. बाबूलाल सहित अन्य पर नाजायज तरीके से मजमा लगाने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने सहित अन्य आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया था.
न्यायालय पर पूरा भरोसा : मरांडी
कोर्ट से निकलने के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से कहा कि कोर्ट के आदेश के आलोक में उन्होंने सरेंडर किया है. अदालत पर पूरा भरोसा है.
अग्रिम जमानत मिली है, उम्मीद है न्याय भी मिलेगा. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार शुरू से ही दमनकारी रही है. कहा कि अभी चुनावों को लेकर महागठबंधन में लगे हैं. बहुत जल्द परिणाम आयेंगे.
विपक्ष की सभी पार्टियों से बात हो रही है ताकि वोटों का बिखराव न हो. झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो गयी है. मजदूरों किसानों की हालत भी खराब है. न तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ अौर न ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement