Advertisement
सड़क को ही पार्किंग बना रखा है तो कैसे जाम मुक्त होगी रांची
रांची : राजधानी में जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. शहर के किसी भी सड़क पर निकल जायें, दो किलोमीटर का सफर तय करने में 15 मिनट से लेकर 30 मिनट का समय लग जा रहा है. सड़कों का यह हाल सड़क किनारे दुकान चलानेवाले दुकानदारों की वजह से हुआ है, जो […]
रांची : राजधानी में जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. शहर के किसी भी सड़क पर निकल जायें, दो किलोमीटर का सफर तय करने में 15 मिनट से लेकर 30 मिनट का समय लग जा रहा है. सड़कों का यह हाल सड़क किनारे दुकान चलानेवाले दुकानदारों की वजह से हुआ है, जो अपने वाहन दुकान के बाहर ही खड़ा करते हैं.
इसके अलावा दुकान में खरीदारी के लिए आनेवाले लोग भी सड़क पर ही घंटों अपने वाहन को छोड़ देते हैं. इसका खामियाजा सड़क पर आवागमन करनेवाले लोगों को भुगतना पड़ता है.
आधी सड़क पर रहता है कब्जा : शहर की सबसे प्रमुख सड़क मेन रोड के 70 प्रतिशत हिस्से पर फुटपाथ दुकानदार और वाहन पार्क करनेवाले लोगों का कब्जा रहता है.
वहीं अन्य सड़कों में शामिल काली मंदिर रोड, सर्कुलर रोड, कोकर लालपुर मार्ग, रातू रोड चौक से हरमू पुल तक, रातू रोड चौक से पिस्का मोड़ तक सड़क के आधे हिस्से पर वाहनों का कब्जा रहता है. इन वाहनों पर न तो नगर निगम कोई कार्रवाई करता है, और न ही ट्रैफिक पुलिस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement