21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : जिले के 120 निजी स्कूलों में 1245 गरीब बच्चों का होगा नामांकन

जिला शिक्षा अधीक्षक ने जारी की आम सूचना, 31 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

रांची. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत रांची जिले के 120 निजी स्कूलों में 1245 गरीब बच्चों का नामांकन होगा. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने आम सूचना जारी की है. जिसमें अपील की गयी है कि जो भी अभिभावक अपने बच्चों को जिले के निजी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं, वे 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करें.

www.rteranchi.in पर कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा पोर्टल लांच किया गया है. अभिभावक www.rteranchi.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने के क्रम में माता-पिता/अभिभावक वेबसाइट पर अंकित विद्यालयों की सूची में से अपने आवास के आसपास निर्धारित दूरी में अवस्थित तीन विद्यालयों का चयन कर सकेंगे. ऑनलाइन रैंडमाइज के क्रम में फॉर्म में अंकित किसी भी एक विद्यालय में बच्चे का चयन हो सकता है.

आवेदकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

आवेदकों की सुविधा हेतु समाहरणालय भवन के ब्लॉक ए के समीप हेल्प डेस्क संजय कुमार (9304306945), डीएसइ कार्यालय के कमरा संख्या 113 में संचित मिंज (7004459341) एवं झारखंड शिक्षा परियोजना जिला कार्यालय डोरंडा परिसर में प्रताप कुमार (9430725151) खोला गया है. हेल्प डेस्क 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा. इसमें परिजनों को फॉर्म भरने व अन्य जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.

जन्म व अंचल से निर्गत आय प्रमाण पत्र करना होगा अपलोड

फॉर्म भरने के दौरान बच्चे का फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण पत्र एवं अभिभावक का अंचलाधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र (सभी स्रोतों से वार्षिक आय 72 हजार से कम हो) को वेबसाइट पर अपलोड करना है. इन प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन जांच जिला प्रशासन द्वारा इसी वेबसाइट के माध्यम से की जायेगी. अंतिम रूप से चयनित सूची विद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. जिसे विद्यालय के प्राचार्य द्वारा नामांकन उपरांत ऑनलाइन अपडेट किया जायेगा.

शहर के इन प्रमुख स्कूलों में ले सकते हैं नामांकन

स्कूल का नाम रिक्त सीटों की संख्यादिल्ली पब्लिक स्कूल 37जेवीएम श्यामली 60संत जेवियर 05सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी 10डीएवी कपिलदेव 10टेंडर हार्ट 10संत थॉमस 10ब्रिजफोर्ड स्कूल 08सरला बिरला 10(इसके अलावा शहर के अन्य प्रमुख स्कूलों में भी आरटीइ के तहत नामांकन लिया जा सकता है. जिसकी विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन के पोर्टल पर उपलब्ध है)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel