22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हार्वर्ड विवि के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे कुणाल षाड़ंगी

रांची : भारत एक मोड के थीम पर आयोजित होनेवाले सम्मेलन में भारतीय राजनीति में क्षेत्रीय दलों के महत्व और प्रासंगिकता के विषय पर होनेवाली चर्चा में भाग लेने के लिए विधायक कुणाल षाड़ंगी को आमंत्रित किया गया है. विश्व के सबसे बड़े छात्र सम्मेलनों में से एक ‘भारत सम्मेलन’ हार्वर्ड विश्वविद्यालय के हावर्ड कैनेडी […]

रांची : भारत एक मोड के थीम पर आयोजित होनेवाले सम्मेलन में भारतीय राजनीति में क्षेत्रीय दलों के महत्व और प्रासंगिकता के विषय पर होनेवाली चर्चा में भाग लेने के लिए विधायक कुणाल षाड़ंगी को आमंत्रित किया गया है. विश्व के सबसे बड़े छात्र सम्मेलनों में से एक ‘भारत सम्मेलन’ हार्वर्ड विश्वविद्यालय के हावर्ड कैनेडी स्कूल और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होनेवाला दो दिवसीय सम्मेलन है.
आगामी 16 और 17 फरवरी को अमेरिका के बोस्टन शहर के कैंब्रिज स्थित हार्वर्ड विश्वविद्यालय कैंपस में यह सम्मेलन आयोजित होगा. लगातार 15 वर्षों से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र-छात्राएं और पूर्व छात्रों का नेटवर्क ही आयोजित करते हैं.
परिचर्चा में भारतीय राजनीति के आनेवाले दिनों में क्षेत्रीय दलों की स्वीकार्यता, क्या क्षेत्रीय पार्टियां राष्ट्रीय पार्टियों के विकल्प के रूप में अपने आप को स्थापित कर पायेंगी, क्षेत्रीय भावनाओं और राजनीतिक एजेंडे के बीच का समन्वय, उनकी संरचना में व्यक्ति विशेष का नेतृत्व और उनके नहीं रहने से पार्टी के अस्तित्व को कैसे बचा कर रखा जा सके आदि मुद्दों पर भी बात होगी.
इंडिया कॉन्फ्रेंस के 16वें संस्करण में निमंत्रण पत्र मिलने पर विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इसके लिए अपने क्षेत्र बहरागोड़ा की जनता, अपने माता-पिता, अपने दोस्तों, कार्यकर्ताओं और पार्टी नेता हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि झामुमो जैसे क्षेत्रीय दल की राजनीति में प्रासंगिकता से जुड़े विषय पर विश्व के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के सम्मेलन में अपनी बात रखने का मौका मिला है. इसकी उन्हें खुशी है और वे पूरी संजीदगी और ईमानदारी से अपना पक्ष रखेंगे. कुणाल षाड़ंगी झारखंड विधानसभा में विपक्ष के सचेतक और झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें