Advertisement
रांची : जिले की सभी राइस मिलों को नोटिस
रांची : रांची जिला खाद्यापूर्ति कार्यालय की ओर से रांची जिले के सभी 12 राइस मिलों को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें यह नोटिस कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) जमा न करने को लेकर जारी किया गया है. बताया जाता है कि धान अधिप्राप्ति में स्टॉक होल्डर मिले होते हैं. अब तक रांची में लगभग […]
रांची : रांची जिला खाद्यापूर्ति कार्यालय की ओर से रांची जिले के सभी 12 राइस मिलों को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें यह नोटिस कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) जमा न करने को लेकर जारी किया गया है. बताया जाता है कि धान अधिप्राप्ति में स्टॉक होल्डर मिले होते हैं. अब तक रांची में लगभग 100 लॉट धान का क्रय हो चुका है, लेकिन मात्र 18 लॉट ही चावल प्राप्त हुए हैं. जानकारी के अनुसार सरकार के निर्णय के आधार पर जब धान मिल जायेगा, तब किसानों का भुगतान करना है.
साथ ही सभी का सीएमआर प्राप्त करना है. अब तक सीएमआर भी जमा नहीं हुआ है. सीएमआर के जमा नहीं होने से जिले के किसानों का भुगतान लंबित है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने सभी राइस मिलों को निर्देश दिया है कि इस बार सीएमआर के अनुसार और आवश्यकता पड़ने पर मिल तक धान लाकर उसे केंद्रीयकृत तरीके से दिया जाये. श्री गुप्ता ने इस बारे में सभी को पत्र भेज कर सभी मिल मालिकों को इस बार कम से कम 10 लॉट चावल देने को कहा है.
जिन्हें नोटिस दिया गया है
श्री कृष्णा मेटकॉम लिमिटेड रांची, श्री रानी सती फूड एंड ग्रेन्स प्रालि, शारवी एग्रो मिल प्रालि नगड़ी, एसएमवी एग्रो प्रोडक्ट्स प्रालि, श्री शाकंभरी राइस मिल प्रालि तुपुदाना, नर्मदा एग्रो फूड प्रालि नगड़ी, कोरस एग्रो प्रालि नगड़ी, हेमराज राइस प्रोडक्ट्स प्रालि नगड़ी, तुलस्यान राइस मिल प्रालि टाटीसिलवे, भगवती विंट्रेड प्रालि रामगढ़, श्री बालाजी फूड एंड ग्रेंस प्रालि व समृद्धि राइस मिल शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement