7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के खेलगांव में आज ग्लोबल स्किल समिट, एक लाख युवकों को मिलेगा रोजगार

खेलगांव में ग्लोबल स्किल समिट : रजिस्टर्ड किये गये 106619 युवक, 12 संस्थानों के साथ किया जायेगा एमओयू रांची : ग्लोबल स्किल समिट आज दिन के 11 बजे से खेलगांव स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में होगा. एक दिवसीय समिट का मुख्य उद्देश्य एक लाख युवकों को रोजगार देना है. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने इस […]

खेलगांव में ग्लोबल स्किल समिट : रजिस्टर्ड किये गये 106619 युवक, 12 संस्थानों के साथ किया जायेगा एमओयू
रांची : ग्लोबल स्किल समिट आज दिन के 11 बजे से खेलगांव स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में होगा. एक दिवसीय समिट का मुख्य उद्देश्य एक लाख युवकों को रोजगार देना है. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने इस लक्ष्य को पार कर लिया है.
अब तक एक लाख छह हजार 619 युवकों को रोजगार के लिए रजिस्टर्ड किया गया है. हालांकि समारोह में टोकन के रूप में 10 युवक/युवतियों को नौकरी के लिए अॉफर लेटर देने की योजना है. इनमें गुमला की अस्मिता टोप्पो, बुंडू के नीलकमल मुंडा, खूंटी के डेविड जॉन नाग, जमशेदपुर की वंदना कुमारी व सुगदा हेंब्रम, रांची के वीरेंद्र नाथ महतो, सिल्ली के योगेंद्र महतो, चान्हो की सुषमा लकड़ा, हजारीबाग की देवंती कुमारी, बेड़ो के संदीप टाना भगत शामिल हैं.
शामिल होंगे कई देशों के राजदूत व प्रतिनिधि और अधिकारी होंगे

उद्देश्य
एक दिनी समिट का उद्देश्य एक लाख युवकों को रोजगार देना है
अॉफर लेटर
टोकन के रूप में 10 युवक/युवतियों को मिलेगा
खेलगांव में ग्लोबल स्किल समिट :छह स्किल सेंटर लांच किये जायेंगे, दो सेमिनार का आयोजन किया जायेगा
रांची : ग्लोबल स्किल समिट में मुख्य रूप से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, डॉ नीरा यादव सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक, विभिन्न देशों के राजदूत व प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में 12 संस्थानों के साथ एमअोयू भी होंगे. छह स्किल सेंटर लांच किये जायेंगे. इसके अलावा दो सेमिनार होगा.
पहला सेमिनार थॉट लीडरशिप फॉर स्केल, स्पीड एंड इनोवेशन फॉर फ्यूचर स्किल रेडिनेस विषय पर होगा. इसमें मॉरीशस के हाइ कमिश्नर जगदीश्वर गोवर्धन, केंद्रीय कौशल विकास के संयुक्त सचिव राजेश अग्रवाल, सेंचुरियन विवि के प्रो मुक्तिकांत मिश्रा, टेलीकॉम सेक्टर के डॉ एसपी कोचर आदि उपस्थित रहेंगे. दूसरे सेमिनार का विषय इंटीग्रेटेड फॉर्मल एजुकेशन इन स्किल इको सिस्टम रखा गया है.
इसमें मुख्य रूप से भारतीय कौशल विवि के अध्यक्ष सुरजीत सिंह पबला, विश्वकर्मा विवि के कुलपति राज नेहरू, कंसंट्रेक्स के निदेशक कमलेंदु बाली, संजीव राय आदि उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा 12 कौशल स्टार्स को भी इस समारोह में शामिल कराया जा रहा है. इनमें अनमोल गुप्ता, नीलम, रिया, रश्मि, प्रकाश मुंडा, काजल, सोनाली, तब्बसुम, मिखाली, सोनू, दीपक आदि शामिल हैं.
इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा सहित क्रिकेट कमेंटेटर चारू शर्मा, एंकर रोहित रॉय, मोटिवेटर संदीप कोचर, अभिनेत्री महिमा चौधरी, उगांडा के उच्चायुक्त ग्रेस एकेलो ने भी शामिल होने की स्वीकृति दी है. इधर, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, उच्च शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा, कौशल विकास मिशन के निदेशक रवि रंजन, सीइअो अमर झा ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया अौर दिशा-निर्देश दिये.
इन विभागों में रजिस्टर्ड हुए युवक
विभाग लक्ष्य रजिस्टर्ड
कौशल विकास 40000 44693
उच्च शिक्षा निदेशालय 12000 12101
तकनीकी शिक्षा निदेशालय 8000 5963
श्रम, नियोजन व प्रशिक्षण विभाग 12000 10965
उद्योग विभाग 2000 998
ग्रामीण विकास विभाग 12000 12451
नगर विकास विभाग 10000 14892
समाज कल्याण विभाग 4000 4556
कुल 100000 106619
प्रमुख कंपनियां जो रोजगार दे रही हैं
कंपनी उम्मीदवार
डिस्टिल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड 2583
शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी 2236
शाबरी इंटरप्राइजेज 2114
वेल्सपुन इंडिया 2000
सेवा सहयोग सिक्यूरिटी व फेसिलिटी एमएनजी 1944
फ्रांटियर नीटर्स प्राइवेट लिमिटेड 1922
अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल्स लिमिटेड 1874
एजिस लिमिटेड 1621
श्रीकृष्ण इंडस्ट्रियल रिक्रूटमेंट 1688
आरएम मैनपावर सर्विसेस 1556
कंसंट्रेक्स दक्ष्य सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 1259
साहना क्लोदिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 1172

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें