रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद से मिले शरद यादव और जीतन राम मांझी
रांची : पेइंग वार्ड में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद से शनिवार को शरद यादव, जीतन राम मांझी और उनके दामाद समरेश सिंह ने मुलाकात की. शरद यादव ने कहा कि वे लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे थे. राजनीतिक बातें कम हुई, क्योंकि यह बातें तो फोन पर भी हो सकती हैं.
श्री यादव ने कहा कि हम महागठबंधन के साथ खड़े हैं. भाजपा की घोषणा और उनके द्वारा किये गये कार्य की जनता हिसाब लेगी. उन्होंने कहा कि एचएएल पुरानी कंपनी है, लेकिन उसको छोड़कर अनिल अंबानी को काम दिया गया. पुराने करार को तोड़ कर एचएएल से काम क्यों छीन लिया गया. राफेल सौदा देने से दो नुकसान हुआ है.
पहला अगर एचएएल को काम मिलता, तो नौजवानों को रोजगार मिलता. दूसरा फायदा यह होता कि राफेल बाहर से नहीं लाना पड़ता, अपने देश में ही बनता. जीतन राम मांझी ने कहा कि वह लालू प्रसाद की सेहत की जानकारी लेने आये थे. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में विचार किया जायेगा.
शरद यादव से मिले राजद नेता
रांची : प्रदेश राजद के नेताओं ने शनिवार को राजकीय अतिथिशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव एवं राजद एमएलसी तनवीर हसन से मुलाकात की. मिलनेवालों में राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता कैलाश यादव, मनोज पांडेय, आबिद अली, प्रणय कुमार बबलू, चंद्रशेखर भगत, राम कुमार यादव, अफरोज आलम शामिल थे. शरद यादव ने कहा कि झारखंड व बिहार में भाजपा के खिलाफ होनेवाले कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा.