Advertisement
कार और टैंकर में सीधी टक्कर, एक की मौत, दो बच्ची सहित पांच घायल
रांची : सदर थाना क्षेत्र के सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के पास एचपी का टैंकर (डब्ल्यूबी-39बी-3076) तथा कार (जेएच 01 सीडब्ल्यू-7778) में सीधी टक्कर हो गयी़ इस घटना में कार चला रहे व्यक्ति गणेश महली की मौत हो गयी, जबकि कार में सवार दो बच्ची सहित एक महिला व दाे पुरुष गंभीर रूप से घायल हो […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के पास एचपी का टैंकर (डब्ल्यूबी-39बी-3076) तथा कार (जेएच 01 सीडब्ल्यू-7778) में सीधी टक्कर हो गयी़ इस घटना में कार चला रहे व्यक्ति गणेश महली की मौत हो गयी, जबकि कार में सवार दो बच्ची सहित एक महिला व दाे पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये़ घटना शुक्रवार की शाम 5:15 बजे की है. मृतक की पहचान रामगढ़ के रजरप्पा निवासी गणेश महली के रूप में हुई है.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पीसीआर नौ वहां पहुंची और घायलों को रिम्स पहुंचाया, जहां सबों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद लोगों ने टैंकर के चालक की जम कर पिटाई कर दी. लेकिन कुछ लोगों ने उसे बचाया और पुलिस काे सौंप दिया़ सभी घायल टैगोर हिल रोड के निवासी बताये जा रहे है़ं
कोकर से बूटी मोड़ की ओर जा रही थी कार
बताया जाता है कि सफेद रंग का योन कार कोकर की ओर से बूटी मोड़ की जा रहा था. जबकि टैंकर बूटी मोड़ से कोकर की ओर आ रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी. कार चालक किसी अन्य वाहन को बचाने में दाहिनी ओर चला गया, जिसके कारण टैंकर से उसकी टक्कर हो गयी.
टक्कर जोरदार होने के कारण चालक को गंभीर रूप से चोट लगी़ उसे रिम्स ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घायलों में एक महिला का नाम बंध्यान देवी है जबकि अन्य का नाम पता नहीं चल पाया है़ गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार के मालिक का नाम जयशंकर ठाकुर है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement