रांची : सेंटेवीटा अस्पताल की ओर से टाटीसिल्वे (रांची) स्थित जैप-2 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर सुबह 6 बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित किया गया. शिविर में करीब 300 लोगों को निशुल्क सलाह दी गयी.
सभी का निशुल्क राक्तचाप और मधुमेह जांच भी किया गया. जरूरत के अनुसार कुछ का ईसीजी भी किया गया. उसी प्रकार 20 फीसदी की छूअ के साथ रक्त जांच की सुविधा भी प्रदान की गयी. शिविर में अस्पताल के डॉ सुमन चटर्जी, डॉ सुशील कुमार, सिस्टर मीरा, ब्रदर रेहान, हाउसकीपिंग स्टॉफ पॉल एवं कंसलटेंट मार्केटिंग पल्लव प्रकाश ने अपनी सेवाएं दी.