रांची : पारा शिक्षकों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस का धरना
22 Dec, 2018 12:34 am
विज्ञापन

रांची : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे पारा शिक्षकों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालयों पर धरना दिया गया. धरना का निर्देश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने दिया था. इसी क्रम में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बैठा के नेतृत्व में राजभवन के […]
विज्ञापन
रांची : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे पारा शिक्षकों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालयों पर धरना दिया गया. धरना का निर्देश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने दिया था. इसी क्रम में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बैठा के नेतृत्व में राजभवन के समक्ष धरना दिया गया.
कार्यकर्ताअों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धरना के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पारा शिक्षकों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि रघुवर सरकार की दमनात्मक कार्रवाई से शिक्षकों का मनोबल नहीं टूटेगा. दमनात्मक कार्रवाई की निंदा की. आंदोलन के दाैरान अब तक नाै पारा शिक्षकों की माैत हो चुकी है.
एक शिक्षक लापता हैं. इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी स्तर के अनुबंधित कर्मचारियों के साथ खड़ी है. सुरेंद्र बैठा ने कहा कि वर्षों से पारा शिक्षक स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनकी सेवा काे स्थायी किया जाना चाहिए. पारा शिक्षकों को बहुत कम मानदेय मिलता है.
उनकी आर्थिक स्थिति खराब है. राज्य सरकार उदासीन बनी हुई है. कहा गया कि यदि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो 10 दिनों के अंदर मांगों पर कार्रवाई करते हुए समायोजित किया जायेगा.
कार्यक्रम का संचालन जॉर्ज एक्का ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन गौरीशंकर महतो ने किया. इस अवसर पर एलकेएन शाहदेव, आलोक कुमार दूबे, बेलस तिर्की, विनय सिन्हा दीपू, गुलजार अहमद, ऐनुल हक, अशोक मिश्र, सन्नी टोप्पो, प्रेमनाथ मुंडा, राजेश कच्छप, रमेश उरांव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










