कोलकाता : भाजपा की रथयात्रा को लेकर आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस की दो सदस्यी बेंच इस संबंध में सुनवाई के लिए तैयार हो गयी है. गौरतलब है कि भाजपा को कल हाईकोर्ट की एकल न्यायाधीश की पीठ ने रथ यात्रा निकालने की अनुमति दे दी थी, जिसके खिलाफ बंगाल सरकार ने दो सदस्यीय पीठ का दरवाजा खटखटाया है.
Calcutta High Court’s Chief Justice bench agrees to hear the state government’s petition challenging single bench order which allowed BJP's yatra. Hearing to begin at 11am. pic.twitter.com/XuE8ibKSOj
— ANI (@ANI) December 21, 2018
वित्त मंत्री अरुण जेटली से रामविलास और चिराग ने की मुलाकात, सीट शेयरिंग पर आज बनेगी बात?