- ट्रॉमा सेंटर की मौजूदा स्थिति और उसे शुरू करने को लेकर हो रही थी बैठक
- पता चला, कार्यालय को बताये बिना ही छुट्टी पर चले गये हैं कई विभागाध्यक्ष
- निदेशक बोले: अधीनस्थ भी अपने विभागाध्यक्षों को सूचना देकर ही छुट्टी पर जायें
Advertisement
रांची : अहम बैठक से नदारद थे कई विभागाध्यक्ष, निदेशक हुए नाराज, कहा – मुझे बिना बताये शहर न छोड़ें विभागाध्यक्ष
ट्रॉमा सेंटर की मौजूदा स्थिति और उसे शुरू करने को लेकर हो रही थी बैठक पता चला, कार्यालय को बताये बिना ही छुट्टी पर चले गये हैं कई विभागाध्यक्ष निदेशक बोले: अधीनस्थ भी अपने विभागाध्यक्षों को सूचना देकर ही छुट्टी पर जायें रांची : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को सख्त हिदायत […]
रांची : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को सख्त हिदायत जारी की है. उन्होंने कहा है कि कोई भी विभागाध्यक्ष उन्हें सूचित किये बगैर अस्पताल और शहर छोड़ कर नहीं जायेगा. इसी तरह विभिन्न विभागों के यूनिट इंचार्ज, अधिकारी और कर्मचारी अपने विभागाध्यक्ष के प्रति जवाबदेह होंगे.
रिम्स निदेशक को यह आदेश इसलिए जारी करना पड़ा, क्योंकि सोमवार को होनेवाली विशेष बैठक से कई विभागाध्यक्ष बिना सूचना के नदारद थे. रिम्स निदेशक की अध्यक्षता में यह बैठक ट्रॉमा सेंटर की मौजूदा स्थिति और उसको शुरू करने को लेकर हो रही थी.
कई विभागाध्यक्षों के अनुपस्थित होने पर निदेशक ने सवाल उठाया, तो उन्हें पता चला कि अनुपस्थित विभागाध्यक्ष छुट्टी पर हैं. यह भी बताया गया कि विभागाध्यक्षों की छुट्टी की जानकारी उनके कार्यालयों को भी नहीं है. निदेशक सेल के कर्मचारियों ने बताया कि विभागाध्यक्षों के छुट्टी से लौटने के बाद या बीच में छुट्टी का आवेदन आता है. निदेशक ने इस पर नाराजगी जाहिर की और उक्त आदेश जारी किया.
रिम्स की बेहतरी के लिए बनायी जायेगी मैनेजमेंट और एडवाइजरी कमेटी
रिम्स की बेहतरी के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी और हॉस्पिटल एडवाइजरी कमेटी का गठन किया जायेगा. दोनों कमेटियों में सभी विभागों के सीनियर डॉक्टरों को शामिल किया जायेगा. हॉस्पिटल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह कमेटी सुझाव देगी.
बदलेगा परचेज कमेटी का स्वरूप
रिम्स के लिए उपकरणों और सामान की खरीद में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से परचेज कमेटी का स्वरूप बदला जायेगा. किसी भी सामान की खरीद से पहले उस विभाग के सीनियर डॉक्टरों से राय मांगी जायेगी.
एक सीनियर डॉक्टर अगर किसी सामान को खरीदने का प्रस्ताव देता है, तो तुरंत उसकी खरीदारी नहीं की जायेगी, बल्कि उस विभाग के दो-तीन डॉक्टर से राय लेने के बाद ही मशीन की खरीद की जायेगी.
यह तानाशाही नहीं है. किसी भी विभागाध्यक्ष के छुट्टी पर जाने की सूचना मुझे जरूर होनी चाहिए. क्योंकि, बिना सूचना के विभागाध्यक्षों के छुट्टी पर चले जाने से अस्पताल प्रबंधन को अहम फैसले लेने में परेशानी होती है. शीघ्र ही इसके लिए अधिसूचना जारी की जायेगी.
डॉ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement