रांची: मानव संसाधन विकास विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) से राज्य के 14 मदरसा व तीन संस्कृत स्कूल को प्रस्वीकृति (मान्यता) मिली. विभाग ने बुधवार को पत्र जारी कर दिया.
विभाग द्वारा पूर्व में छह मदरसों को मान्यता दी गयी थी. अब तक कुल 20 मदरसों को मान्यता मिली है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कुल 38 मदरसों की मान्यता की अनुशंसा की गयी है. मदरसा के अलावा संस्कृत स्कूल, इंटर कॉलेज व उच्च विद्यालय को भी प्रस्वीकृति प्रदान की गयी है.