9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वेतन पुनरीक्षण पर लगातार बात करे एचइसी प्रबंधन : भवन सिंह

रांची : हटिया मजदूर यूनियन की आमसभा गुरुवार को नेहरू पार्क में हुई. यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने प्रबंधन से मांग की कि वेतन पुनरीक्षण पर वार्ता लगातार करें. विलंब होने से मजदूरों में असंतोष फैल रह है, जो औद्योगिक अशांति का रूप ले लेगा. उन्होंने एरियर, समान काम का समान वेतन, 1.1.16 से […]

रांची : हटिया मजदूर यूनियन की आमसभा गुरुवार को नेहरू पार्क में हुई. यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने प्रबंधन से मांग की कि वेतन पुनरीक्षण पर वार्ता लगातार करें. विलंब होने से मजदूरों में असंतोष फैल रह है, जो औद्योगिक अशांति का रूप ले लेगा. उन्होंने एरियर, समान काम का समान वेतन, 1.1.16 से न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपया प्रतिमाह 7वें वेतन आयोग की अनुशंसा के आधार पर देने, उच्च न्यायालय के आलोक में 10 साल सेवा देने वालों को कार्यस्थल पर स्थायीकरण करने तथा सप्लाई कर्मियों को ग्रेच्युटी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर यूनियन 17 दिसंबर को एचएमटीपी कैंटीन के बाहर महापंचायत करेगी. इसके बाद 18 दिसंबर को एचएमबीपी व 19 दिसंबर को एफएफपी कैंटीन में महापंचायत करेगी. इसके बाद 20 दिसंबर को नेहरू पार्क में संघर्ष की घोषणा की जायेगी.
भारत सरकार एचइसी को सहयोग करे : राणा
दूसरी ओर हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक गुरुवार को यूनियन ऑफिस में महामंत्री राणा संग्राम सिंह की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि एचइसी ऐसा सार्वजनिक उपक्रम है जो परमाणु ऊर्जा सहित सभी कोर सेक्टर के उपकरणों के उत्पादन की क्षमता रखता है. इसलिए भारत सरकार एचइसी को हर तरह से सहयोग करे. एचइसी ने कई देशी-विदेशी कंपनियों से तकनीकी हस्तांतरण का समझौता किया है. उन्होंने कहा कि कामगारों की सारी समस्याओं का एकमात्र हल वेतन पुनरीक्षण है.
इसके अलावा सप्लाई कामगारों का स्थायीकरण, समान काम का समान वेतन व ग्रेच्युटी सहित अन्य मुद्दे भी शामिल हैं. बैठक में लीलाधर सिंह, कमलेश सिंह, गिरीश चौहान, इसराइल अंसारी, सरयू सिंह, शनि कुमार, भोला साव, रमेश महली, शेर बहादुर शुक्ला, राम मोहन बैठा, विनय महली, नदीम, रामायण शर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें