21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला मानदेय

रांची : रांची विवि में स्थायी रूप से नियुक्त शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रत्येक माह वेतन मिल रहा है, लेकिन विवि में नियुक्त घंटी अाधारित शिक्षकों को जनवरी 2018 से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है. इसी तरह विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में नियुक्त शिक्षकों गेस्ट फेकल्टी को भी पिछले चार माह से […]

रांची : रांची विवि में स्थायी रूप से नियुक्त शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रत्येक माह वेतन मिल रहा है, लेकिन विवि में नियुक्त घंटी अाधारित शिक्षकों को जनवरी 2018 से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है.
इसी तरह विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में नियुक्त शिक्षकों गेस्ट फेकल्टी को भी पिछले चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है. शिक्षक विवि के कुलपति से लेकर वित्त पदाधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं.
मंगलवार को भी मानदेय का भुगतान करने के लिए शिक्षक कुलपति, एफए, रजिस्ट्रार व एफअो से मिले. हालांकि सबने शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि कुछ दिनों में मानदेय की राशि निर्गत कर दी जायेगी. विवि प्रशासन ने वोकेशनल कोर्स के लिए बजट की स्वीकृति काफी पहले दे दी है.
इसी प्रकार घंटी आधारित शिक्षकों को विवि द्वारा दो शिफ्ट में नियुक्ति की गयी है. पहले शिफ्ट में नियुक्त शिक्षकों के लिए राज्य सरकार ने विवि को राशि उपलब्ध करा दी है, लेकिन द्वितीय शिफ्ट में नियुक्त शिक्षकों के लिए सरकार ने राशि नहीं दी है. इस स्थिति में विवि प्रशासन न तो पहले शिफ्ट में नियुक्त शिक्षकों को अौर न ही दूसरे शिफ्ट में नियुक्त शिक्षकों को मानदेय का भुगतान कर पा रहा है. शिक्षक बिना पैसे के ही प्रतिदिन नियमित रूप से कक्षाएं ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें