17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिमला-मनाली के साथ सिंगापुर तक मनेगा नये साल का जश्न

रांची : नये साल की आहट के साथ ही स्वागत व जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है. कोई शिमला-मनाली, तो कोई सिंगापुर व मलेशिया में नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में है. इसके लिए लोगों ने ट्रैवल एजेंसियों के जरिये बुकिंग शुरू कर दी है. लोग अपनी पसंद की जगह एवं बजट […]

रांची : नये साल की आहट के साथ ही स्वागत व जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है. कोई शिमला-मनाली, तो कोई सिंगापुर व मलेशिया में नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में है. इसके लिए लोगों ने ट्रैवल एजेंसियों के जरिये बुकिंग शुरू कर दी है. लोग अपनी पसंद की जगह एवं बजट के हिसाब से तैयारी में जुट गये हैं.
ठंड के मौसम में परिवार संग मस्ती और नये साल के स्वागत के लिए राजधानी के लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. कोई परिवार के साथ, तो कोई दोस्तों के साथ टूर पर जाने की तैयारी में है. हर कोई ऐसी जगह जाना चाहता है, जहां फुल मस्ती हो सके़ डोमेस्टिक प्लेस के लिए 25,000 से लेकर डेढ़ लाख तक का पैकेज है.
इसमें होटल, ट्रांसपोर्टेशन, खाना-पीना, हवाई टिकट आदि शामिल है़ं वहीं इंडिया के बाहर वाले पैकेज में होटल, ट्रांसपोर्टेशन, खाना-पीना व होटल के अलावा वीजा भी शामिल है़
राजधानी के लोगों ने की नये साल पर देश-विदेश के टूर की तैयारी
अंडमान : 40-50 हजार से शुरू
(पांच रात, छह दिन)
राजस्थान: 30000-एक लाख
(पांच रात, छह दिन)
कच्छ: 12000 से शुरू
(दो रात, तीन दिन)
शिमला: 15000 से शुरू
(तीन रात, चार दिन)
मनाली: 15000 से शुरू
(तीन रात, चार दिन)
दिल्ली: 10-15,000 से शुरू
(तीन रात, चार दिन)
आगरा: 10-15,000 से शुरू
(तीन रात, चार दिन)
नैनीताल: 10,000 से शुरू
(तीन रात, चार दिन)
मसूरी :10,000 से शुरू
(तीन रात, चार दिन)
दार्जिलिंग:15-18000 से शुरू
( तीन रात, चार दिन)
गंगटोक: 15-18000 से शुरू
( तीन रात, चार दिन)
गोवा : 40-50000 से शुरू
( तीन रात, चार दिन)
इंडिया के पैकेज
क्रूज की भी बुकिंग
ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि रांची के लोग नया साल सेलिब्रेट करने के लिए देश के अलावा विदेश जाना भी पसंद कर रहे हैं. वहीं कई लोग क्रूज पर जाना भी पसंद कर रहे है़ं इसलिए क्रूज की बुकिंग टूर बुकिंग के दौरान ही करायी जा रही है़ जैसे- सिंगापुर के पैकेज में क्रूज पैकेज बुकिंग के लिए अलग से 20,000 रुपये देकर दो रात की बुकिंग हो रही है़ क्रूज में खाना आदि फ्री रहता है़
विदेश के पैकेज
थाईलैंड: 35000 से शुरू
(चार रात पांच दिन)
मलेशिया: 30,000 से शुरू
(तीन रात, चार दिन)
सिंगापुर: 52,000 से शुरू
(तीन रात चार दिन)
दुबई: 45,000 से शुरू
(चार रात पांच दिन)
लोगों में साउथ जाने की कम डिमांड
नया साल और विंटर टूर पर साउथ जानेवालों की संख्या इस बार काफी कम हो गयी है़ साउथ में बाढ़ से हुई तबाही के कारण बहुत कम लोग नये साल का जश्न मनाने साउथ का रुख कर रहे है़ं हालांकि केरल की कुछ डिमांड है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें