Advertisement
रांची : सरकार ने दो टूक कहा, पारा शिक्षकों का हड़ताल समाप्त किये बिना कोई बात नहीं होगी
पारा शिक्षकों पर कार्रवाई व नयी नियुक्ति की प्रतिदिन ली जायेगी रिपोर्ट रांची : राज्य के पारा शिक्षकों की हड़ताल 16 नवंबर से जारी है. पारा शिक्षकों के एक गुट ने सरकार से वार्ता की पेशकश की थी, पर शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना हड़ताल समाप्त किये कोई वार्ता नहीं होगी. […]
पारा शिक्षकों पर कार्रवाई व नयी नियुक्ति की प्रतिदिन ली जायेगी रिपोर्ट
रांची : राज्य के पारा शिक्षकों की हड़ताल 16 नवंबर से जारी है. पारा शिक्षकों के एक गुट ने सरकार से वार्ता की पेशकश की थी, पर शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना हड़ताल समाप्त किये कोई वार्ता नहीं होगी. पारा शिक्षक पहले हड़ताल समाप्त करें, इसके बाद वार्ता होगी. वहीं जेल भेजे गये 250 पारा शिक्षकों की जगह नयी नियुक्ति की रिपोर्ट जिलों से मांगी गयी है. इसके अलावा हड़ताली पारा शिक्षकों की जगह शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया है.
राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से अब पारा शिक्षकों की हड़ताल के बाद नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर प्रतिदिन जिलों से रिपोर्ट ली जायेगी. राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह गुरुवार को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व में ही हड़ताली पारा शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में जिलों में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
नौ हजार पारा शिक्षक काम पर लौटे
राज्य के लगभग नौ हजार पारा शिक्षक काम पर लौट गये हैं. पारा शिक्षकों के काम पर लौटने के मामले में सभी जिलों से अद्यतन रिपोर्ट देने को कहा गया है. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का कहना है कि सरकार पहले पारा शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई को वापस ले, इसके बाद वार्ता होगी.
प्रभावित हो रहा पठन-पाठन : पारा शिक्षकों की हड़ताल से विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. वैसे विद्यालय जो पूरी तरह पारा शिक्षकों के भरोसे हैं, वहां पठन-पाठन ठप है. हड़ताली पारा शिक्षकों की जगह शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है.
रांची : पारा शिक्षकों की ओर से जमानत याचिका दायर
रांची : प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में सात पारा शिक्षकों से संबंधित मामले पर सुनवाई हुई. बुधवार को पारा शिक्षकों की अोर से जमानत याचिका दायर की गयी. याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
पूर्व में इन पारा शिक्षकों की जमानत याचिका निचली अदालत से खारिज कर दी गयी गयी थी. जिनकी अोर से याचिका दायर हुई है उनमें एच पाठक, संजय कुमार दुबे, प्रद्मुन कुमार सिंह, बजरंग प्रसाद साहू, प्रमोद कुमार महतो, मोहन कुमार मंडल अौर विकास कुमार यादव शामिल हैं. अदालत ने लालपुर थाना में दर्ज इस मामले से संबंधित केस डायरी की भी मांग की है.
इस पर 11 दिसंबर की तिथि तय की गयी है. इन सभी पारा शिक्षकों पर 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने, काला झंडा दिखाने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने सहित अन्य आरोप लगे हैं. मामले में ज्यादातर पारा शिक्षकों को जमानत मिल गयी है. जो अभी भी जेल में बंद हैं, वे पारा शिक्षकों के नेता हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement