17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 231 पारा शिक्षक जमानत पर जेल से रिहा हुए, खुशी झलकी

एक दिसंबर को 234 पारा शिक्षकों को मिली थी जमानत पारा शिक्षक संघ ने खुशी जाहिर करते हुए पारा शिक्षकों को माला पहना कर स्वागत किया रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद 231 पारा शिक्षक मंगलवार को जमानत पर रिहा हुए़ उसमें महिला पारा शिक्षक भी शामिल हैं. राज्य स्थापना दिवस के दिन […]

एक दिसंबर को 234 पारा शिक्षकों को मिली थी जमानत
पारा शिक्षक संघ ने खुशी जाहिर करते हुए पारा शिक्षकों को माला पहना कर स्वागत किया
रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद 231 पारा शिक्षक मंगलवार को जमानत पर रिहा हुए़ उसमें महिला पारा शिक्षक भी शामिल हैं. राज्य स्थापना दिवस के दिन मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाये जाने और सरकारी कामकाज में बाधा डालने सहित अन्य आरोपों में इन्हें जेल भेजा गया था.
शनिवार को 234 पारा शिक्षकों को अदालत ने जमानत दी थी़ सोमवार की देर रात तक पारा शिक्षकों का बेल बांड भरा गया था़ मंगलवार को बेल बांड जेल पहुंचने के बाद पारा शिक्षकों को जमानत पर जेल से रिहा किया गया़ जेल से निकलने के बाद पारा शिक्षक संघ ने खुशी जाहिर करते हुए पारा शिक्षकों का माला पहना कर अभिनंदन किया.
इसके पहले भी 33 महिला व एक पुरुष कुल 34 पारा शिक्षकों को अदालत ने जमानत दी थी़ गौरतलब है कि स्थापना दिवस के दिन मोरहाबादी मैदान की घटना के बाद 275 पारा शिक्षक व सात पारा शिक्षक संघ के नेता सहित कुल 282 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया था और 16 नवंबर की देर रात बसों में भर कर उन्हें जेल भेजा गया था़
सात पारा शिक्षकों ने अदालत में जमानत याचिका दाखिल की
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद सात पारा शिक्षक नेताओं ने प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है़ याचिका दाखिल करनेवालों में संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, प्रद्युम्न कुमार सिंह, बजरंग प्रसाद साहू, प्रमोद कुमार महतो, मोहन कुमार मंडल और विकास कुमार यादव शामिल हैं. इन लोगों की जमानत याचिका शनिवार को दंडाधिकारी कुमार विपुल की अदालत ने खारिज कर दी थी़ इसके बाद ऊपरी अदालत में याचिका दाखिल की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें