Advertisement
रांची़ : वन उत्पादों की खरीदारी में लोगों ने दिखाया उत्साह
रांची़ : डोरंडा स्थित वन विभाग के पलाश सभागार परिसर में आयोजित तीन दिवसीय वन मेला का समापन सोमवार को हुआ़ तीनों दिन काफी भीड़ रही़ यहां दूर-दराज से लोग मेले में जड़ी-बूटी के अलावा अन्य सामग्री की खरीदारी करने पहुंचे़ समापन से पूर्व मेले में अधिकतर लोगों ने हेल्थ से जुड़ी कई जड़ी-बूटी व […]
रांची़ : डोरंडा स्थित वन विभाग के पलाश सभागार परिसर में आयोजित तीन दिवसीय वन मेला का समापन सोमवार को हुआ़ तीनों दिन काफी भीड़ रही़
यहां दूर-दराज से लोग मेले में जड़ी-बूटी के अलावा अन्य सामग्री की खरीदारी करने पहुंचे़ समापन से पूर्व मेले में अधिकतर लोगों ने हेल्थ से जुड़ी कई जड़ी-बूटी व घर सजाने के समानों की खरीदारी करते नजर आये़ वन उत्पादों की डिमांड सबसे ज्यादा रही़ 42 स्टॉल में जड़ी-बूटी से लेकर लोहरदगा के कालीन, रांची के हैंड प्रिंट साड़ियां, जोन्हा के गम्हार लकड़ी के प्रोडक्ट, जूट प्रोडक्ट, हजारीबाग की सोहराई कला, पलामू की लाह उत्पाद की सामग्री, लातेहार, गढ़वा की जड़ी बूटी, बिशुनपुर के मधु आदि जैसे प्रोडक्ट को काफी पसंद किया गया़ पूरे आयोजन में फाॅरेस्ट ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (फोवा )की प्रेसिडेंट सबिता मिश्रा, सेक्रेटरी लीना रस्तोगी, सदस्य निशी कुमार, पूनम रंजन सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा़ समापन पर पीसीसीएफ (हॉफ) डॉ संजय कुमार, पीसीसीएफ पीसी मिश्रा, अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एके रस्तोगी सहित अन्य लोग मौजूद थे़
तीन बेस्ट स्टॉल को किया सम्मानित : झारखंड वन विभाग व फोवा की ओर से 42 स्टॉल में तीन बेस्ट स्टॉल को पुरस्कृत किया गया़ इसमें जमशेदपुर वन प्रमंडल के पाटकर पेंटिग स्टॉल, सरायकेला वन प्रमंडल के डेकोरेटिव आइटम के स्टॉल और दुमका वन प्रमंडल के महुआ केक के स्टॉल को सम्मानित किया गया. इन्हें नकद राशि के अलावा प्रमाण पत्र दिया गया़ अन्य स्टॉल धारकों को प्रमाण पत्र दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement