Advertisement
आठ दिन बाद रांची से तीन राज्यों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करेगी एयर इंडिया
चेंबर ऑफ कॉमर्स और यात्रियों की मांग पर एयर इंडिया प्रबंधन ने की पहल रांची से भुवनेश्वर, रायपुर और कोलकाता के लिए लोगों को मिलेगी सीधी फ्लाइट सात दिसंबर को होगा ट्रायल, आठ दिसंबर से शुरू होगी नियमित विमान सेवा रांची : एयर इंडिया जल्द ही राजधानी रांची से देश के तीन राज्यों की राजधानी […]
चेंबर ऑफ कॉमर्स और यात्रियों की मांग पर एयर इंडिया प्रबंधन ने की पहल
रांची से भुवनेश्वर, रायपुर और कोलकाता के लिए लोगों को मिलेगी सीधी फ्लाइट
सात दिसंबर को होगा ट्रायल, आठ दिसंबर से शुरू होगी नियमित विमान सेवा
रांची : एयर इंडिया जल्द ही राजधानी रांची से देश के तीन राज्यों की राजधानी के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करेगा. इसके बाद लोगों को रांची से सीधे कोलकाता, रायपुर और भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट मिलेगी. यह विमान 72 सीटों का होगा. इस सेवा का ट्रायल सात दिसंबर को किया जायेगा, जबकि आठ दिसंबर से नियमित सेवा शुरू हो जायेगी.
इस बाबत एयर इंडिया, रांची के स्टेशन मैनेजर ने बताया कि एटीआर-72 नया विमान है. वर्षों से चेंबर ऑफ कॉमर्स व आमलोगों की मांग को देखते हुए एयर इंडिया प्रबंधन ने तीन राज्यों के लिए विमान सेवा शुरू करने जा रही है. विमान में सीटों के लिए बुकिंग शुरू कर दी गयी है. सात दिसंबर को ट्रायल लिया जायेगा और आठ दिसंबर से नियमित विमान सेवा शुरू हो जायेगी.
विमान की समय सारिणी सात दिसंबर के लिए
सात दिसंबर को विमान सुबह 11:30 बजे कोलकाता से उड़ान भरेगा और दोपहर 12:45 बजे रांची पहुंचेगा. रांची में करीब दो घंटा रुकने के बाद यह विमान दोपहर 2:30 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगा. रायपुर में विमान शाम 4:00 बजे पहुंचेगा और वहां से शाम 4:25 बजे रांची के लिए उड़ेगा. विमान के रांची पहुंचने का समय शाम 5.55 बजे होगा. यहां पहुंचने के बाद शाम 6:20 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा और शाम 7:35 बजे कोलकाता पहुंचेगा.
आठ दिसंबर से नियमित विमान सेवा की समय सारिणी
विमान कोलकाता से सुबह 5:50 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 7:25 बजे रांची पहुंचेगा. रांची से विमान सुबह 7:50 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 8:50 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा. भुवनेश्वर से विमान सुबह 9:10 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 11.10 बजे कोलकाता पहुंचेगा. दोपहर 12:00 बजे कोलकाता से विमान भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 1:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा.
भुवनेश्वर से विमान दोपहर 2:00 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 3:15 बजे रांची पहुंचेगा. रांची से विमान दोपहर 3:45 बजे उड़ान भरेगा आैर शाम 5:20 बजे रायपुर पहुंचेगा. रायपुर से विमान शाम 5:50 बजे उड़ान भरेगा और शाम 7:15 बजे रांची पहुंचेगा. सबसे अंत में विमान शाम 7:45 बजे रांची से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा और रात 9:00 बजे कोलकाता पहुंचेगा.
एयरपोर्ट के बाहर झपट्टामार टैक्सी और ऑटो ड्राइवरों से परेशान हैं यात्री
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में इन दिनों टैक्सी और ऑटो ड्राइवर से यात्री परेशान हैं. एयरपोर्ट के आगमन द्वार पर विमान आने से पूर्व ट्रैक्सी और ऑटो ड्राइवर यात्रियों के परिजन के साथ खड़े हो जाते हैं. जैसे ही यात्री टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर निकलते हैं, टैक्सी व ऑटो ड्राइवर उनका सामान जबर्दस्ती उनसे लेने लगते हैं.
इसी बीच चार-पांच टैक्सी और ऑटो ड्राइवर उस यात्री को घेर कर पूछने लगते हैं, ‘साहब! कहां जाना है?’ इसके बाद फिर शुरू होता है मोल-भाव. यह दृश्य हर दिन एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है. इसकी जानकारी एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ और एयरपोर्ट प्रबंधन को भी है, लेकिन अब तक इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
क्या कहते है टर्मिनल मैनेजर
इस बाबत पूछे जाने पर एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर मनोज कुमार ने कहा कि समय-समय पर टैक्सी व ऑटो ड्राइवर पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि अब डोरंडा थाना में ऐसे ऑटो व टैक्सी ड्राइवरों के खिलाफ शिकायत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement